आखिर 5 साल तक गणपति बप्पा से क्यों नाराज रही FIR की एक्ट्रेस, गणेश चतुर्थी पर पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

मुंबई। सब टीवी के शो FIR से पॉपुलर हुई कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणपति बप्पा की स्थापना की। कविता 5 साल बाद दोबारा धूमधाम से गणेशोत्सव मना रही हैं। इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई। कविता ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि आखिर 5 साल तक उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा क्यों नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ और भारती सिंह के साथ फोटो भी शेयर की है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 12:11 PM IST
19
आखिर 5 साल तक गणपति बप्पा से क्यों नाराज रही FIR की एक्ट्रेस, गणेश चतुर्थी पर पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

कविता कौशिक ने 11 सितंबर को सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कविता ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने 5 साल तक अपने घर में गणेश चतुर्थी का त्योहार नहीं मनाया। 

29

कविता ने पोस्ट में लिखा- जब 2016 में मेरे पापा की डेथ हुई तो सबकुछ टूट गया था। मैंने बप्पा को घर लाना बंद कर दिया। हो सकता है कि मैं महादेव से लड़ रही थी। उन्होंने मेरे पिताजी को छीन लिया, इसलिए मैं भी उनके बेटे से प्यार नहीं करूंगी। मैंने अपना जोश, ताकत सब खो दिया। लेकिन ईश्वर ने हमें बनाया और वही हमें इन बाधाओं से बाहर निकालते हैं।

39

कविता कौशिक ने आगे लिखा- आज मैं ईश्वर को उस प्यार के लिए धन्यवाद नहीं दे सकती जो मुझे मिला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि, मुझे वैसा प्यार और परवाह मिलेगी, जैसे मेरे पिताजी मुझसे करते थे। हम 5 साल के ब्रेक के बाद अपने बप्पा को अपने नए घर में लेकर आए हैं। 

49

कविता ने कहा- गणपति बप्पा ने मुझे न केवल घर में बल्कि नेशनल टीवी पर भी काम दिया है। हालांकि, मुझे अभी अपना कैमियो पूरा करना है और अपने अद्भुत दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन के लिए वापस जाना है। इस प्यार के लिए कपिल शर्मा और संभावना सेठ को बहुत बहुत धन्यवाद।

59

बता दें कि कविता कौशिक ने 27 जनवरी, 2017 को केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में अपने एक पुराने दोस्त रोनित बिस्वास से शादी की। वेडिंग में दोनों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। कविता ने दोस्तों को मैसेज कर शादी के बारे में बताया था।

69

कविता कौशिक कभी अपने ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह से शादी करना चाहती थीं। हालांकि कविता के पेरेंट्स उनके इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। यही वजह थी कि बाद में ये रिश्ता नहीं हो पाया। नवाब शाह ने बाद में एक्ट्रेस पूजा बत्रा से शादी की।

79

दरअसल, कविता के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी किसी मुस्लिम लड़के से हो। कविता का कहना था कि मैं अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करती हूं। मेरे लिए इस दुनिया में उनसे बढ़कर कुछ भी नहीं है। मैं कभी भी उनके खिलाफ जाकर शादी नहीं कर सकती। कविता उम्र में भी नवाब शाह से 9 साल छोटी थीं।

89

कविता ने भले ही कई टीवी सीरियल्स किए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान सब टीवी के शो 'एफआईआर' से मिली। इस शो में उन्होंने एक हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था। 

99

इस शो में उनके साथ कपिल शर्मा शो के एक्टर और कॉमेडियन किकू शारदा और आमिर अली भी थे। बता दें कि कविता कौशिक हाल ही में बिग बॉस सीजन 14 में नजर आई थीं। हालांकि कुछ हफ्तों के बाद ही वो शो से एलिमिनेट हो गई थीं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos