कविता ने पोस्ट में लिखा- जब 2016 में मेरे पापा की डेथ हुई तो सबकुछ टूट गया था। मैंने बप्पा को घर लाना बंद कर दिया। हो सकता है कि मैं महादेव से लड़ रही थी। उन्होंने मेरे पिताजी को छीन लिया, इसलिए मैं भी उनके बेटे से प्यार नहीं करूंगी। मैंने अपना जोश, ताकत सब खो दिया। लेकिन ईश्वर ने हमें बनाया और वही हमें इन बाधाओं से बाहर निकालते हैं।