PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखी कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी कश्मीरा, फोटो देख पहचान पाना भी हुआ मुश्किल

मुंबई। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) हाल ही में पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान कश्मीरा बिन मेकअप लुक में दिखीं। कश्मीरा को पहली नजर में देखकर तो पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। कश्मीरा का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इस दौरान कश्मीरा शाह खुले बाल और बिन मेकअप के दिखीं। कश्मीरा ने व्हाइट टॉप के उपर जींस का जैकेट पहन रखा था। वहीं कृष्णा ब्लैक टी-शर्ट और जैकेट में नजर आए। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2021 7:58 AM IST
18
PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखी कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी कश्मीरा, फोटो देख पहचान पाना भी हुआ मुश्किल

कश्मीरा का बिन मेकअप लुक देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कहा- ये कश्मीरा को क्या हो गया। एक और शख्स ने लिखा- ये तो बिल्कुल अफ्रीकन लग रही है। वहीं एक अन्य शख्स ने कहा- इससे मस्त तो मेरी एक्स लगती है। 
 

28

कश्मीरा और कृष्णा जब एयरपोर्ट से निकल रहे थे तो कुछ मीडियापर्सन ने उनसे सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर सवाल पूछे। इस पर कृष्णा ने कहा कि सिद्धार्थ हमारा बहुत अच्छा दोस्त था। कश्मीरा तो बिग बॉस में भी गई थी और मैं भी उससे कई बार मिला हूं। ऐसा लग ही नहीं रहा कि वो अब हमारे बीच नहीं है। 

38

बता दें कि कृष्णा और कश्मीरा ने लव मैरिज की है। लंबे समय तक डेटिंग और लिव-इन में रहने के बाद कृष्णा अभिषेक ने खुद से 12 साल बड़ी कश्मीरा शाह से 2013 में शादी की थी। यह शादी बेहद प्राइवेट थी। 23 जुलाई को कृष्णा ने शादी के लिए प्रपोज किया और अगले दिन यानी 24 जुलाई को दोनों ने शादी कर ली थी।

48

एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की थी। कश्मीरा के मुताबिक, कृष्णा के साथ वन नाइट स्टेंड के बाद उन्हें प्यार का अहसास हुआ था। कश्मीरा के मुताबिक, फिल्म 'पप्पू पास हो गया' के सेट पर हमारी मुलाकात हुई थी। डायरेक्टर सजन सोनी मेरे पास फिल्म का ऑफर लेकर आए। तब मुझे पता चला कि मेरे साथ कृष्णा काम कर रहे हैं। 

58

वहीं कृष्णा अभिषेक ने इंटरव्यू में बताया था कि हमारे प्यार की शुरुआत वैनिटी वैन में हुई थी। कश्मीरा मुझे शुरुआत से ही हिंट्स दे रही थी। एक बार ऐसा हुआ कि हम वैनिटी में बैठे हुए थे और तभी लाइट चली गई। मैंने पूछा- अब क्या करें तो कैश (कश्मीरा) ने कहा- 'क्यों, कुछ करना है!' और इस तरह हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया।
 

68

कृष्णा और कश्मीरा जब पहली बार मिले थे, तब कश्मीरा अपने पहले पति से अलग हो चुकी थीं। कृष्णा पहले दिन से कश्मीरा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते थे लेकिन जब उन्हें पता चला था कि कश्मीरा शादीशुदा हैं तो उन्हें निराशा हुई थी। हालांकि, बाद में जब कृष्णा को मालूम चला कि कश्मीरा अपने पति से अलग हो रही हैं तो वो खुश हो गए। 
 

78

2 दिसंबर 1971 को जन्मी कश्मीरा शाह उम्र में कृष्णा से 12 साल बड़ी हैं। पहले से फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से शादीशुदा कश्मीरा लंबे समय तक कृष्णा के साथ लिव इन में रही थीं। हालांकि ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी। 6 साल में ही दोनों का तलाक हो गया था। 

88

कश्मीरा शाह मई, 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनीं। अपने जुड़वां बेटों का नाम उन्होंने रियान और कृशंक रखा है। कश्मीरा के मुताबिक, बहुत मुश्किल होती है जब नैचुरली कंसीव नहीं होता। इसकी वजह से मेरी हेल्थ भी डाउन हो गई थी। मैंने बच्चों के लिए IVF तकनीक का सहारा लिया। आप यकीन नहीं मानेंगे कि मेरे 14 बार प्रेग्नेंसी अटेंप्ट फेल रहे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos