Published : Aug 19, 2020, 02:25 PM ISTUpdated : Aug 22, 2020, 10:41 AM IST
मुंबई. कोरोना महामारी के बीच जहां बुरी खबरें सुनने को मिली वहीं, कुछ अच्छी खबरें भी सामने आई। इस वायरस की वजह से लोग दहशत में जी रहे हैं और अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से सोचते हैं। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी पूरी एहतियात बरत रहे हैं। इस दौरान कई सेलेब्स के घर नन्हा मेहमान आया। इसी बीच टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस शिखा सिंह ने भी बेटी को जन्म दिया। शिखा ने जुलाई में बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने अलायना रखा है। फिलहाल वे अपनी बेटी के साथ घर पर ही टाइम स्पेंड कर रही है।
बेटी पैदा होने के दो महीने बाद शिखा ने अपनी लाडली की झलक फैन्स के साथ शेयर की। उन्होंने बेटी को प्यार करते कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
28
फोटो शेयर कर अपनी बेटी के बारे में शिखा ने लिखा- जिस तरह तुम मेरी तरफ देखती हो तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। ये सोचकर मुझे हैरानी होती है कि अगर तुम मेरी जिंदगी में न आती तो मैं क्या करती।
38
शिखा ने आगे लिखा- तुम मेरे लिए एक एंजल हो जो स्वर्ग से आई है। जब तुमको भूख लगती है तो तुम जमकर ड्रामा करती हो। कभी-कभी ऐसा लगता है कि तुम्हारी भूख कभी नहीं मिटने वाली है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। अपनी आखिरी सांस तक मैं तुमसे हमेशा ऐसे ही प्यार करती रहूंगी। ये मेरा ये सफर बहुत शानदार रहा है।
48
कोरोना वायरस आउटब्रेक होने की वजह से शिखा अपनी बेटी का और भी ज्यादा ख्याल रख रही हैं। बेटी की सुरक्षा के चलते ही उन्होंने कुमकुम भाग्य शो में काम करना बंद कर दिया था।
58
हाल ही में शिखा ने खुलासा किया था- 'मैंने कुमकुम भाग्य को नहीं छोड़ा है बल्कि कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है।'
68
शिखा ने बताया- मैं जनवरी 2021 से शो की शूटिंग शुरू कर दूंगी। बता दें कि शिखा ने ब्वॉयफ्रेंड करन शाह के साथ 1 मई, 2016 को शादी की थी। यह शादी गुजराती रीति-रिवाज से हुई थी।
78
बता दें कि शिखा के पति करन शाह पेशे से पायलट हैं। शादी से पहले शिखा और करन ने एक-दूसरे को करीब 4 साल तक डेट किया था।
88
टीवी शो 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' से करियर की शुरुआत करने वाली शिखा 'मेरी डोली तेरे अंगना', 'न आना इस देश लाडो', 'फुलवा', 'ससुराल सिमर का' और 'महाभारत' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।