मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी थी। अब उन्हीं के शो में विलेन का किरदार निभाने वाले संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) फेरे लेने की तैयारी कर रहे हैं। संजय अपनी मंगेतर पूनम प्रीत भाटिया (Poonam Preet Bhatia) से शादी करने जा रहे हैं। बता दें कि उनके घर पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। कुछ देर पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर है, जिसमें वे मंगेतर के साथ जमकर नाचते नजर आ रहे हैं। हल्दी सेरेमनी में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है। आपको बता दें कि संजय-पूनम आज यानी 28 नवंबर को फेरे लेने वाले हैं। नीचे देखें संजय गगनानी और पूनम प्रीत की हल्दी सेरेमनी की कुछ शानदार फोटोज...
कुछ महीने पहले ही संजय गगनानी ने खुलासा किया था कि वो मंगेतर पूनम प्रीत के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। इसी बीच उनकी शादी की डेट भी सामने आई थी।
210
वैसे, आपको बता दें कि संजय गगनानी भी श्रद्धा आर्या की तरह दिल्ली में ही शादी करेंगे। बता दें कि उन्होंने 2018 में पूनम प्रीत से सगाई की थी। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में है।
310
शादी की रस्मों के दौरान संजय और पूनम एक परफेक्ट कपल की तरह पोज देते नजर आए। सामने आई हल्दी सेरेमनी की फोटोज में कपल पीले रंग के मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहा है।
410
हल्दी सेरेमनी के दौरान संजय और पूनम काफी एक्साइटेड नजर आए। दोनों ने एक-दूसरे के गाल में हल्दी लगाई। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
510
संजय गगनानी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन के तहत पिछले दिनों उनकी तिलक सेरेमनी रखी गई, जिसकी फोटोज सामने आईं हैं। इनमें संजय ने ब्लू कलर का सूट पहना था जबकि पूनम पिंक कलर के गाउन में दिखाईं दीं थी।
610
हल्दी सेरेमनी शुरू होने से पहले दोनों ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। इस दौरान पूनम प्रीत पीले रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
710
सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि पूनम अपनी शादी की खुशी में झूमकर नाच रही है। इस दौरान उन्होंने लहंगे के साथ मैचिंग करते हुए फूलों की ज्वैलरी भी पहन रखी थी।
810
संजय गगनानी भी इस दौरान बेहद खुश नजर आए। ऑफ व्हाइट कलर के पजामा कुर्ता के साथ उन्होंने पीले रंग की जैकेट कैरी कर रखी थी। वे भी खूब नाचे।
910
एक इंटरव्यू में संजय गगनानी ने कहा था- हम 10 साल से एक साथ हैं और मैं कभी भी उनसे कोई चीज सरप्राइज नहीं रख पाया हूं। हम लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रहे हैं लेकिन मैं हमेशा उन्हें सरप्राइज देने में फेल हो जाता हूं।
1010
कपल की हल्दी सेरेमनी में टीवी शोक कुंडली भाग्य की स्टारकास्ट भी पहुंची। सभी ने होनों वाले दूल्हा-दुल्हन को जमकर हल्दी लगाई और खूब मस्ती की।