सीआईडी के एक्टर की प्रेयर मीट, बर्दाश्त नहीं हुआ दोस्त को खोने का गम, गले लगकर रोए टीवी सेलेब्स

Published : Dec 30, 2019, 11:33 AM ISTUpdated : Jan 01, 2020, 10:05 AM IST

मुंबई. सीआईडी सहित कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करने वाले एक्टर कुशल पंजाबी ने बीते दिनों पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था। रविवार को उनकी प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। प्रेयर मीट में बड़ी संख्या में टीवी सेलेब्स अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। दोस्त को खोने का गम कई टीवी सेलेब्स बर्दाश्त नहीं कर पाए और मौके पर ही एक-दूसरे को गले लगाकर खूब रोए। प्रेयर मीट में कुशल की विदेशी पत्नी ऑड्रे  डोल्हन भी पहुंचीं। प्रेयर मीट से बाहर आते हुए ऑड्रे ने अपना चेहरा दुपट्टे से छुपा रखा था। ऑड्रे के साथ उनके परिवारवाले थे, जो उन्हें पकड़कर गाड़ी में बैठाकर ले गए। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

PREV
19
सीआईडी के एक्टर की प्रेयर मीट, बर्दाश्त नहीं हुआ दोस्त को खोने का गम, गले लगकर रोए टीवी सेलेब्स
प्रेयर मीट में करणवीर बोहरा, कविता कौशिक, चेतन हंसराज, आमिर अली, अपूर्व अग्निहोत्री, वाहबिज दोराबजी, कश्मीरा शाह, हुसैन कुवाजेर्वाला सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
29
बता दें कि कुशल ने गुरुवार देर रात अपने घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। कुशल की डेड बॉडी के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि किसी को भी उनकी मौत के लिए जिम्मेदार न माना जाए। इसके साथ ही कुशल ने अपनी संपत्ति का बंटवारा पेरेंट्स, बहन और बेटे के नाम किया है। उन्होंने पत्नी के नाम कुछ नहीं किया है।
39
कुशल पंजाबी के नजदीकी दोस्त और एक्टर चेतन हंसराज के मुताबिक, कुशल ने 2015 में यूरोपियन गर्लफ्रेंड ऑड्रे डोल्हन से गोवा में शादी की थी। दोनों का तीन साल का बेटा कियान है। कुशल शादी के बाद पत्नी के साथ हुए मनमुटाव की वजह से काफी दुखी थे। यहां तक कि पत्नी डोल्हन उन्हें छोड़कर फ्रांस चली गई थी और बेटे कियान को भी अपने साथ ले गई थी। इसके बाद से ही कुशल डिप्रेशन में चले गए थे।
49
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कुशल के दोस्त चेतन हंसराज ने बताया था कि वो पिछले कुछ वक्त से बीमार था और बेहद तनाव में चल रहा था। चेतन ने कहा कि कुशल वैसे हर हालात से लड़ने के लिए तैयार रहता था। मैं हमेशा उसे एक फाइटर की तरह याद रखूंगा।
59
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर कुशल के निधन की जानकारी देते हुए लिखा था- तुम्हारे इस तरह से जाने से मुझे गहरा धक्का लगा है। मैं मानने को तैयार ही नहीं हूं कि तुम अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुझे पता है कि तुम यहां से बेहतर दुनिया में होगे। तुमने जिस तरह से अपनी जिंदगी जी है, वो कई लोगों के लिए प्रेरणा है।
69
पति का हाथ थामे दोस्त की प्रेयर मीट में पहुंची कविता कौशिक।
79
आमिर अली और वाहबिज दोराबजी।
89
हुसैन कुवाजेर्वाला और कविता कौशिक।
99
पति अपूर्व अग्निहोत्री के साथ शिल्पा।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories