बता दें कि माही-जय ने 2011 में सीक्रेट वेडिंग की थी। फिर कुछ वक्त इसका खुलासा किया था। आपको बता दें कि शादी के करीब 9 साल बाद माही ने बेटी तारा को जन्म दिया था। इसके पहले कपल ने 2017 में दो बच्चों को गोद लिया था। ये दोनों बच्चे उनके केयरटेकर है, जिनकी पढ़ाई और अन्य जरूरतों का खर्चा कपल उठाता है।