कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप

Published : Apr 01, 2022, 08:59 AM ISTUpdated : Apr 01, 2022, 09:00 AM IST

मुंबई. टीवी के फेमस सीरियल बालिका वधू (Balika Vadhu) में काम चुकी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) 40 साल की हो गई है। उनके जन्म 1 अप्रैल, 1982 को दिल्ली में हुआ था। कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो में काम करने वाली माही आज लग्जरी लाइफ जी रही है लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं था। माही ने यूं तो अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और वे कुछ म्यूजिक एल्बम में भी नजर आई। फिर वे हीरोइन बनने मुंबई आई लेकिन यहां उन्हें महज एक रोल पाने के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा। यहां आने के बाद उनके हालात इतने खराब थे कि वे अपने कमरे का किराया तक नहीं दे पाती थी। नीचे पढ़ें माही विज की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और क्यों लगा था उनपर गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप...  

PREV
17
कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप

मिडिल क्लास फैमिली की माही विज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने मुंबई आकर हीरोइन बनने का फैसला लिया था तो उन्होंने अपने पापा से कहा वे खुद अपने पैरों पर खड़ी होकर दिखाएंगी और उनसे कभी मदद नहीं मांगेगी। 

27

मुंबई आने के बाद माही विज का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने यहा बने रहने के लिए खूब पापड़ बेले। यहां उन्हें महज एक रोल पाने के लिए क्या कुछ नहीं किया। इस दौरान उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया भी जब उनके किराया तक देने के पैसे नहीं बचे थे। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। 
 

37

माही विज ने टीवी सीरियलों में छोटे-मोटे रोल किए और फिर सीरियल लागी तुझसे लगन ने उनके करियर संवार दिया। इस सीरियल में नकुशा का किरदार निभाकर वे घर-घर में छा गई। फिर उनकी लाइफ में एक्टर जय भानुशाली आए। दोनों में प्यार हुआ और शादी कर ली। 

47

बता दें कि माही-जय ने 2011 में सीक्रेट वेडिंग की थी। फिर कुछ वक्त इसका खुलासा किया था। आपको बता दें कि शादी के करीब 9 साल बाद माही ने बेटी तारा को जन्म दिया था। इसके पहले कपल ने 2017 में दो बच्चों को गोद लिया था। ये दोनों बच्चे उनके केयरटेकर है, जिनकी पढ़ाई और अन्य जरूरतों का खर्चा कपल उठाता है। 

57

आपको बता दें कि माही विज और जय भानुशाली की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनपर गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप लगा था। दरअसल, जब वे एयरपोर्ट पर सिर्फ अपनी बेटी तारा के साथ दिखे तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ताने मारे और आरोप लगाया कि उन्होंने गोद लिए बच्चों से किनारा कर लिया है।

67

हालांकि, दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए खुद पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि वे आज भी तीनों बच्चों के पेरेंट्स है। उन्होंने लिखा था- तारा हमारी जिंदगी में एक आशीर्वाद की तरह है और खुशी-राजवीर हमारी भावनाओं से जुड़े हैं। हमें अपने तीनों बच्चे प्यारे है। 

77

बता दें कि माही विज ने बालिका वधू, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, फियर फैक्टर,  और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है। फिलहाल, माही काम से ब्रेस लेकर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है और बच्चों की परवरिश कर रही है। 

 

ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम का Attack, जानें'सुपर सोल्जर'बनने की कहानी

4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत

साड़ी में जितनी शर्मीली रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड हैं अंगूरी भाभी, जानें कैसे मिला भाबीजी घर पर हैं का ऑफर

बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा

जब सैफ अली खान ने करीना कपूर संग बिना शादी साथ रहने की जताई ख्वाहिश तो ऐसा था मां बबिता का रिएक्शन

एक शक की वजह से मीना कुमारी की जासूसी करवाता था पति, फिर बिगड़ते गए रिश्ते और ऐसे खत्म हुआ सबकुछ

अभिषेक बच्चन ने बताया वो खुद को भद्दी बातें और गालियों से कैसे बचाते हैं, ऐश्वर्या राय को लेकर भी कही ये बात

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories