मौनी रॉय ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कस्तूरी', 'दो सहेलियां', 'देवों के देव महादेव', 'नागिन', 'नागिन 2', 'मेरी आशिकी तुमसे ही', 'झलक दिखला जा 7', 'टशन ए इश्क', 'झलक दिखला जा 9', 'लिप सिंग बैटल' और 'एंटरटेनमेंट की रात' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा मौनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में भी नजर आ चुकी हैं।