टीवी एक्ट्रेस की संगीत सेरेमनी, कभी मंगेतर को गले लगाते तो कभी Kiss करती आईं नजर

Published : Jan 04, 2020, 12:17 PM ISTUpdated : Jan 05, 2020, 09:58 AM IST

मुंबई. टीवी शो 'मे आइ कम इन मैडम' में संजना का रोल प्ले करने वालीं 35 एक्ट्रेस नेहा पेंडसे 5 जनवरी को मंगेतर शार्दुल सिंह के साथ सात फेरे लेंगी। नेहा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। शुक्रवार देर रात नेहा की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। संगीत सेरेमनी में नेहा ने मल्टी कलर का लहंगा पहना था। वहीं, मंगेतर शार्दुल ने भी नेहा से मैचिंग करता आउटफिट कैरी किया था। इस ड्रेस में नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।

PREV
17
टीवी एक्ट्रेस की संगीत सेरेमनी, कभी मंगेतर को गले लगाते तो कभी Kiss करती आईं नजर
बता दें कि नेहा की शादी की सभी रस्में पुणे में होगी। संगीत सेरेमनी में नेहा बेहद खुश नजर आईं। नेहा कभी मंगेतर को गले लगाते तो कभी किस करते दिखीं। 5 दिन पहले ही नेहा की शादी की रस्में घर में शुरू हो गईं थी। इसमें नेहा एकदम मराठी स्टाइल में नजर आईं थी।
27
नेहा ने बताया था कि वे 5 जनवरी को मंगेतर शार्दुल सिंह से शादी करने जा रही हैं। पुणे में होने वाली शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शार्दुल ने उन्हें बर्थडे पर कार गिफ्ट की है।
37
अपनी शादी की ड्रेस में बारे में नेहा ने कहा था- ''शादी में मैं ट्रेडिशनल नऊवारी साड़ी पहनूंगी। नॉर्मली नऊवारी में ब्राइट कलर्स होते हैं और महाराष्ट्रीयन पहनावा भी बहुत ब्राइट है। लेकिन मैं कुछ अलग करने जा रही हूं। मुझे नहीं लगता है कि बहुत ज्यादा ब्राइड ऐसी होंगी जिन्होंने पेस्टल कलर की नऊवारी साड़ी पहनी होगी। मैं बहुत सॉफ्ट कलर की नऊवारी साड़ी पहनने वाली हूं।
47
नेहा ने बताया था कि रिसेप्शन के लिए मैंने स्वप्निल शिंदे का आउटफिट चुना है, जो कि इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का हैवी एम्ब्रॉयडरी गाउन होगा। उस गाउन में लंबा ट्रेल भी होगा। ये रिसेप्शन की ही तरह काफी ग्रैंड होगा।''
57
नेहा के मुताबिक, वो चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, इसलिए बचपन से ही उन्होंने पैसे कमाना शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र में उन्‍हें पहली बार 500 रुपए मिले थे, वो मैंने अपने पेरेंट्स को दे दिए थे। नेहा ने साउथ की बहुत सी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस और उसके बाद मराठी सिनेमा में भी काम किया है। नेहा को कई भाषाएं आती हैं।
67
नेहा लंबे टाइम से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 1990 में 'हसरतें' से डेब्यू किया था। इसके अलावा नेहा 'मीठी-मीठी बातें'(1998-99), 'भाग्यलक्ष्मी'(2011) में भी नजर आ चुकी हैं।
77
नेहा टीवी इंडस्ट्री से साथ बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं उन्होंने 1999 में 'प्यार कोई खेल नहीं' से डेब्यू किया था। इसके बाद नेहा 'दाग: द फायर'(1999), 'दीवाने'(2000), 'तुमसे अच्छा कौन है'(2002), 'देवदास'(2002), 'ड्रीम्स'(2005), 'स्वामी'(2007), 'असीमा'(2009), 'दिल तो बच्चा है जी'(2011) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories