Nia Sharma Goa Vacation: खुले बाल और बोल्ड ड्रेस में बेहद हॉट दिखी Jamai Raja की एक्ट्रेस, लोगों ने दी ये सलाह

मुंबई। टीवी सीरियल जमाई राजा (Jamai Raja) की एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर अपनी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। निया हाल ही में अपने बेस्ट फ्रेंड अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गोवा पहुंची थीं और तबसे अब तक वो वहीं हैं। इसी बीच, निया ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। निया का हॉट अवतार देख लोगों ने दी ये सलाह..

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2021 8:31 AM IST
19
Nia Sharma Goa Vacation: खुले बाल और बोल्ड ड्रेस में बेहद हॉट दिखी Jamai Raja की एक्ट्रेस, लोगों ने दी ये सलाह

निया शर्मा ने गोवा से अपनी जो फोटो शेयर की हैं, उनमें वो खुले बालों के साथ ही बेहद हॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं। निया समंदर किनारे धूप सेंकती दिख रही हैं। वहां आसपास लगे नारियल के पेड़ों की छांव निया के बदन पर पड़ रही है, जो उन्हें एक अलग ही लुक दे रही है। 

29

निया शर्मा की फोटो देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उनके लुक को गॉर्जियस बता रहा है तो कोई स्टनिंग कहते हुए उनकी तारीफ कर रहा है। हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो निया को सलाह देते नजर आ रहे हैं। 

39

एक शख्स ने निया की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा- आज धनतेरस है तो कम से कम आज तो ट्रेडिशनल कपड़े पहन लो। वहीं एक शख्स ने कहा- इतना भी क्यों पहन लिया मैडम, वो भी निकाल दो। सोशल मीडिया यूजर्स का तो ये तक कहना है कि निया पब्लिसिटी पाने के लिए अपनी बोल्डनेस शो करती है। 

49

बता दें कि निया शर्मा अक्सर विवादों में रहती हैं। निया शर्मा को लेकर सबसे बड़ा विवाद तब हुआ था, जब उन्होंने अपनी सहेली रेहाना मल्होत्रा को Kiss किया था। होली फंक्शन में निया-रेहाना एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करती नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था।

59

निया शर्मा ने 2020 में अपना बर्थडे धूमधाम से मनाया था। इस दौरान उन्होंने जो केक काटा था, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उनके केक को लोगों ने वल्गर बताया था। निया के बर्थडे केक का शेप देखकर लोग भड़क गए थे। दरसअल, निया ने जो केक काटा था उसका शेप ह्यूमन प्राइवेट पार्ट की तरह था।  

69

वैसे अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर निया शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में लेस्बियन Kiss किया था। एक लड़की के साथ इस तरह का किसिंग सीन देने के बाद निया शर्मा को अपने इस काम पर पछतावा हुआ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस किसिंग सीन को लेकर बात की थी।  

79

निया शर्मा ने लेस्बियन किसिंग के बारे में बात करते हुए कहा था- मैंने वेब सीरिज ट्विस्टेड में उस समय किसिंग सीन दिए, जब ओटीटी प्लेटफॉर्म इतना फेमस नहीं था। अब ओटीटी काफी पॉपुलर हो चुका है। सच कहूं तो एक लड़की को Kiss करने में मुझे बेहद अजीब लग रहा था। लेस्बियन सीन देने के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि एक लड़के को Kiss करना काफी आसान होता है।

89

ट्विस्टेड से पहले निया शर्मा ने टीवी सीरियल 'जमाई राजा 2' में भी किसिंग सीन दिए थे। सीरियल 'जमाई राजा 2' में निया का बोल्ड अवतार लोगों को खूब पसंद आया था।  इसी शो में रवि दुबे को Kiss कर निया शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बता दें कि रवि दुबे और निया शर्मा ने साथ में वेब शो जमाई राजा 2.0 में काम किया है। इस शो के लिए दोनों ने अंडरवॉटर किसिंग सीन को शूट किया था। 

99

निया विदेशी न्यूजपेपर ईस्टर्न आई द्वारा टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन महिलाओं में शामिल की जा चुकी हैं। निया इस लिस्ट में 2017 में दूसरे जबकि 2016 में तीसरे नंबर पर रह चुकी हैं। निया 'जमाई राजा' के अलावा 'एक हजारों में मेरी बहना', 'काली: एक अग्निपरीक्षा' में भी काम कर चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें :

Shahrukh Khan Birthday: जिसने नौटंकी कहकर ठुकरा दिया था ये ऑफर, उसका बेटा है आज बॉलीवुड का बादशाह

Aishwarya Rai Birthday: बिना मेकअप और ऐसे कपड़े पहन पति-बेटी के साथ बच्चन बहू ने मनाया बर्थडे

Shahrukh Khan Birthday:तो इस बात से इतना खौफ खा गए थे शाहरुख कि नोंच डाला था Aishwarya Rai का हाथ

Shahrukh Khan Birthday: आखिर काजोल से क्यों चिढ़ता है SRK का बेटा, इस वजह से घूर रहा था एक्ट्रेस को

Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख की उस गंदी हरकत से वाकिफ नहीं थी काजोल, अचानक हो गया था कुछ ऐसा

Aishwarya Rai Birthday: सास जया बच्चन की दुश्मन है ऐश्वर्या की सबसे बेस्ट फ्रेंड, इनसे है ऐश की क्लोज बॉन्डिंग

शर्लिन चोपड़ा की मुसीबतें बढ़ीं, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने दी एक्ट्रेस पर मानहानि का केस करने की चेतावनी

Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बिना इजाजत नहीं कर पाएंगे 1 काम, देनी होगी ये जानकारी भी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos