जब - जब बिग बॉस में लगा फिरंगी तड़का, तब मिली छप्पर फाड़ कर टीआरपी

Published : Sep 24, 2020, 04:02 PM IST

टीवी डेस्क : टेलीविजन में  'बिग बॉस' सभी रियलिटी शोज में नबंर वन है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर सीजन में 'बिग बॉस' की टीआरपी टॉप पर रहती है। अब एक बार फिर 'बिग बॉस' का 14वां (Big Boss-14) सीजन शुरू होने वाला है। जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। बिग बॉस के हर सीजन को धमाकेदार बनाने के लिए इस शो में टीवी, बॉलीवुड यहां तक की विदेशी लोगों को भी बुलाया जाता हैं। लगभग हर सीजन में किसी ना किसी विदेशी हसीना की एंट्री जरूर होती है। चलिए आपको आपको बताते हैं कि अब तक बिग बॉस के घर में किस-किस विदेशी ब्यूटी ने आकर सुर्खियां बटोरी हैं।

PREV
19
जब - जब बिग बॉस में लगा फिरंगी तड़का, तब मिली छप्पर फाड़ कर टीआरपी

ब्रिटेन के रियलिटी टीवी शो बिग ब्रदर में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ तकरार को लेकर चर्चा में आई जेड गुडी (Jade Goody) बिग बॉस सीजन 2 में नजर आई थी। हालांकि शो के दौरान ही जेड को सर्वाइकल कैंसर का पता चला था। इस वजह से उन्हें बीच में ही उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा था। साल 2009 में जेड की मौत हो गई थी।

29

सीजन 2 में विदेश कलाकार के आने के बाद बिग बॉस के सीजन 3 में भी क्लाउडिया (Claudia Ciesla) की एंट्री हुई। इस शो में उनके होने से बहुत टीआरपी मिली थी। पिंक साड़ी में घर में आने से लेकर पूल में पकड़ने वाले एपिसोड तक उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

39

हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) बिग बॉस के चौथे सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। पामेला अपनी शादियों को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस में भी माधुरी के गाने पर डांस करने से उनकी पॉपुलारिटी बहुत बढ़ी थी।

49

पोर्न स्टार से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली सनी लियोन (Sunny Leone) को भी बिग बॉस से बहुत फेम मिला था। वो इसके पांचवे सीजन में आई थी। शो से मिली पॉपुलारिटी के बाद सनी ने जिस्म -2 साइन की थी। बॉलीवुड में अपनी एंट्री का क्रेडिट वो बिग बॉस को भी देती हैं।

59

स्वीडिश एक्ट्रेस एली अवराम (Elli Avram) भी बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो के दौरान उनकी और सलमान की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी और अब जब भी एली को जरुरत होती है, सलमान उनकी दिल खोलकर मदद करते हैं। 

69

बिग बॉस सीजन 7 में ही बांग्लादेशी एक्ट्रेस सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने भी शिरकत की थी। बता दें कि सोफिया ने शो के कंटेस्टेंट अरमान कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें 'बिग बॉस' के घर से ही अरेस्ट किया गया था। हालांकि, बाद में वे रिहा हो गए थे।

79

बिग बॉस के 9वें सीजन को कौन भूल सकता हैं। इसमें ईरान की अदाकार और मॉडल मंदाना करीमी (Mandana Karimi) काफी विवादों से घिरी थी। बिग बॉस के घर से वह काफी फेमस हुई और घर से बाहर आने के बाद से अब तक कई फिल्मों में काम किया है जिनमें रॉय और भाग जॉनी शामिल है। 

89

बॉलीवुड में अपने डांसिंग का लोहा मनवा चुकी नोरा फतेही (Nora Fateh) भी बिग बॉस सीजन 9 का हिस्सा रह चुकी हैं। नोरा ने इस सीजन में लोगों को काफी एंटरटेन किया था। बिग बॉस के बाद उनका बॉलीवुड में बहुत नाम हुआ।

99

मॉडल और अभिनेत्री एलेना कजान (Elena Kazan) बिग बॉस 10 में मेहमान भूमिका में दिखाई दी थी। घर से बाहर आने के बाद एलेना कई फिल्मों में भी नजर आई।

Recommended Stories