पायल की मानें तो 'बिग बॉस 2' से बाहर आने के बाद वे बुरी तरह बिखर गई थीं। पिछली बार जब वे कंगना रनोट (Knagana Ranaut) के शो 'लॉकअप इंडिया' की कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं, तब उन्होंने बिना नाम लिए राहुल महाजन के साथ अपने रिश्ते को हानिकारक बताया था। उन्होंने शो में कंगना के सामने कहा था, "यह एक लव एंगल था, जो मेरी जिंदगी के लिए हानिकारक था। मैं बेहद शराब पीने लगी थी। 48 घंटे तक शराब पीती रहती थी। मैं दवाओं पर थी। मेरे मन में ख़ुदकुशी के ख़याल आने लगे थे।"