बात रतन के एक्टिंग करियर की करें तो पिछली बार उन्हें 2020 में टेलीकास्ट हुए टीवी सीरियल 'संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं' में देखा गया था। रतन टीवी पर कम ही दिखती हैं। इस वजह से अक्सर कयास लगाए जाते हैं कि वे एक्टिंग करियर को अलविदा कह चुकी हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हैं, वे मौका मिलते ही छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा जरूर बिखेरती हैं।