- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शादी के पहले से ही बच्चों की प्लानिंग कर रहे थे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, एक्टर ने खुद किया खुलासा
शादी के पहले से ही बच्चों की प्लानिंग कर रहे थे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, एक्टर ने खुद किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले दिनों एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने शादी के महज दो महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट कर सबको चौंका दिया था। अब उनके पति और अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलासे किए हैं। रणबीर की मानें तो उन्हें हमेशा से बच्चे चाहिए थे। उन्होंने यह भी बताया कि आलिया की भी बच्चों की इच्छा थी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस वक्त दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े थे, उसी वक्त से वे अपने बच्चों के बारे में बात करने लगे थे। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए अपने बच्चों को लेकर रणबीर ने और क्या कहा, साथ ही जानिए 'ब्रह्मास्त्र' से पहले आलिया की पहली मुलाक़ात रणबीर कपूर से कब हुई थी....

अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन में व्यस्त रणबीर ने हार्पर बाजार इंडिया पत्रिका को इंटरव्यू दिया है। मैगजीन ने इंटरव्यू का एक अंश सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें रणबीर के हवाले से लिखा है, "अलिया और मैं तब से ही अपने बच्चों के बारे में बात करने लगे थे, जब पहली बार मिले थे और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। मैं हमेशा से बच्चे चाहता था और वह भी बच्चे चाहती है। जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत के लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। मैं इंतज़ार नहीं कर सकता।"
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का अफेयर वैसे तो 2018 में अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर शुरू हुआ था। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि वे पहली बार 2004 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के सेट पर मिले थे।
एक बातचीत में आलिया ने बताया था, "जब मैं रणबीर से मिली, तब बमुश्किल 11 साल की थी। मैं बहुत शर्मीली थी। मुझे अपना सिर उनके कंधे पर रखना था। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी।"
लगभग 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी कर ली, जिसमें दोनों पक्षों के परिवार और चुनिंदा दोस्त शामिल हुए थे। 27 जून 2022 को आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एलान किया था कि वे मां बनने वाली हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' है, जो 22 जुलाई को रिलीज होगी। करण मल्होत्रा के निर्देशन में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर की अहम भूमिका है।
रणबीर कपूर की एक अन्य फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 : शिवा' 9 सितम्बर को रिलीज होगी, जिसमें उनकी हीरोइन आलिया भट्ट हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
और पढ़ें...
Bigg Boss 16: तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगा सलमान खान का शो? जानिए क्या वजह आ रही सामने
Kaali : मणिमेकलाई की BJP को सीधी चुनौती, कहा- भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता
आगरा में शुरू हुईं एक्ट्रेस पायल रोहतगी की शादी की रस्में, देखें उनकी मेहंदी सेरेमनी की PHOTOS
आत्महत्या करने गंगा में कूद गए थे कैलाश खेर, जानिए क्या है उनके उस सबसे मुश्किल दौर की कहानी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।