राखी सावंत को लेकर ये बोलीं माधुरी :
राखी बोलती हैं राखी अगर सामने हों तो बोर होने का कोई चांस ही नहीं है। राखी को जब किसी ने दायरे में बांधने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी बोल्डनेस दिखाई। राखी वो हवा है, जो अपने रुख से ही चलेगी। अगर आज राखी जीतीं तो जीत आज एंटरटेनमेंट की होगी। वहीं, निक्की तंबोली के लिए माधुरी ने कहा कि निक्की तंबोली वो नाम है जो आज से पहले किसी ने नहीं सुना था। लेकिन अब हर कोई इनके बारे में जानता है।