रियल लाइफ में राम भक्त थे 'Ramayan' के रावण, शूटिंग से पहले उन्हें 1 काम करता देख चौंक जाते थे सभी

मुंबई. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के टीवी शो रामायण (Ramayan) में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने अपने चाचा के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया- वह पिछले कई साल से बीमार चल रहे थे। पिछले 3 साल से उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहने लगी थी। शायद कम ही लोग जानते हैं कि रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी रियल लाइफ में भगवान राम के भक्त थे। मध्यप्रदेश के उज्जैन के अरविंद ने पास के ही एक गांव में राम मंदिर बनवाया था और वो यहां पूजा भी करते थे। बता दें कि वे गुजरात के साबरकांठा से सांसद भी रहे। 1991 से 1996 के बीच वो बीजेपी से सांसद रहे। नीचे पढ़े अरविंद त्रिवेदी से जुड़ी कुछ खास बातें...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2021 4:39 AM IST
19
रियल लाइफ में राम भक्त थे 'Ramayan' के रावण, शूटिंग से पहले  उन्हें 1 काम करता देख चौंक जाते थे सभी

अरविंद त्रिवेदी ने जब से रामायण में रावण की भूमिका निभाई, तब से वे राम के अनन्य भक्त बन गए थे। इस धारावाहिक में लंकेश को देखकर डर जाने वाले लोग शायद यह नहीं जानते कि वे स्वभाव से काफी नरम थे।

29

अरविंद ने एक इंटरव्यू में बताया था- वे शूटिंग शुरू करने से पहले राम जी  और शिवजी की आराधना करते थे। वे ऐसा इसलिए करते थे ताकि कहीं शूटिंग के वक्त डायलॉग बोलते समय अगर उनके मुंह से भगवान की बुराई निकल जाए तो वे उन्हें माफ करे दें।

39

उन्होंने बताया था- मैं असल जिंदगी में भी राम और शिव भक्त हूं, इसलिए जब भी शूटिंग पर जाया करता तो पूरा दिन उपवास रखता क्योंकि मुझे इस बात का दुख होता कि दी हुई स्क्रिप्ट के हिसाब से मुझे श्रीराम को उल्टे-सीधे शब्द बोलने होते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद कपड़े बदलकर रात को अपना उपवास खोलता था।

49

रामानंद सागर ने उनकी एक्टिंग को इससे पहले कुछ गुजराती फिल्मों में देखा था। इस वजह से उन्होंने उनको रावण रोल के लिए तुरंत सिलेक्ट कर लिया था।

59

रिपोर्ट्स की मानें तो अरविंद की इच्छा सीरियल में केवट का रोल करने की थी और रामानंद सागर से इस किरदार को करने की गुजारिश भी की थी। लेकिन वो इससे सहमत नहीं थे। उन्होंने अरविंद को रावण का ही रोल दिया।

69

अपने एक लेख में खुद अरविंद त्रिवेदी ने लिखा था कि मुझे इसी भूमिका की वजह से लोकसभा का सदस्य बनने का मौका भी मिला और मेरे लोकसभा सदस्य बनने पर मेरे मित्र राजेश खन्ना ने बड़ी मजेदार टिप्पणी की थी कि भारतीय जनता पार्टी ने राम के नाम पर चुनाव लड़ा और रावण को लोकसभा का टिकट दिया।

79

अरविंद त्रिवेदी ने करियर की शुरुआत गुजराती रंगमंच से की। उनके भाई उपेंद्र त्रिवेदी गुजराती सिनेमा के चर्चित नाम हैं और गुजराती फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। खुद अरविंद ने 300 फिल्मों में काम किया।

89

गुजरात सरकार से लेकर देशभर के और दुनियाभर के कई संस्थानों ने उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित किया था। गुजराती व हिंदी फिल्मी में सफल पारी खेलने वाले अरविंद कई सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं से भी जुड़े थे।

99

अरविंद ने देश रे जोया दादा, परदेस जोया, ढोली, मणियारो, संतु रंगीली जैसी गुजराती फिल्मों में काम किया। अरविंद के गुजराती सिनेमा में किए गए काम और हिंदी सिनेमा के योगदान को देखते हुए ही रामानंद सागर ने उन्हें रामायण में रावण के किरदार के लिए चुना था।

 

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: इस जगह कपड़े बदल रही थी एक कंटेस्टेंट, अचानक अंदर घुस आया ये शख्स, फिर मचा बवाल

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस, बाकी 12 लोगों को मिल रहे इतने पैसे

ये भी पढ़े- 26 साल में इस एक्टर ने कर डालीं 150 से ज्यादा फिल्में, लेकिन जिंदगीभर सताता रहेगा इस बात का अफसोस

ये भी पढ़े- ऐसे कपड़े पहन और बिना मेकअप ही शॉपिंग करने निकली मलाइका अरोड़ा, उधर इस हाल में नजर आई रानी मुखर्जी

ये भी पढ़े- अमिताभ बच्चन की बहू से जलती है ये महिला, बिग बी ने पूछा आखिर क्यों? तो दिया ये जवाब

ये भी पढ़े- वो हाई प्रोफाइल पार्टीज जिनमें मचा बवाल, एक में तो खुद पर काबू नहीं रखा पाए थे शाहरुख खान, मारा था इसको

ये भी पढ़े- काजोल की बेटी न्यासा ने अपनी ही एक दोस्त को जड़ दिया तमाचा, सामने आ रही ये वजह

ये भी पढ़े- स्टोव पर खाना बनाते नजर आए धर्मेंद्र, हाथ में बाल्टी लिए पास में खड़े इस लड़के को क्या पहचानते है आप

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos