उन्होंने बताया था- मैं असल जिंदगी में भी राम और शिव भक्त हूं, इसलिए जब भी शूटिंग पर जाया करता तो पूरा दिन उपवास रखता क्योंकि मुझे इस बात का दुख होता कि दी हुई स्क्रिप्ट के हिसाब से मुझे श्रीराम को उल्टे-सीधे शब्द बोलने होते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद कपड़े बदलकर रात को अपना उपवास खोलता था।