बेहद गरीबी में बीता है उतरन की एक्ट्रेस का बचपन, कभी ट्यूशन की फीस देने तक के नहीं थे 350 रुपए

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर 'उतरन' फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। आज वो एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वो अपनी पर्सनल लाइफ नहीं बल्कि बचपन में संघर्ष के दिनों को लेकर मीडिया में छाई हुई हैं। उन्होंने कहा कि बचपन में उनकी मां के पास डांस क्लास तक की फीस देने के पैसे भी नहीं थे और उनके जन्म होने के बाद लोग उनकी मां को ताना मारा करते थे। 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2020 3:13 AM IST / Updated: May 13 2020, 04:03 PM IST
19
बेहद गरीबी में बीता है उतरन की एक्ट्रेस का बचपन, कभी ट्यूशन की फीस देने तक के नहीं थे 350 रुपए

रश्मि देसाई ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें डांस काफी पसंद था, लेकिन उनकी मां उस डांस क्लास के लिए 350 रुपए नहीं जुटा सकती थीं। 

29

रश्मि ने कहा कि उनकी मां सरकारी स्कूल की टीचर थीं और उन्होंने टीचर से कहा था कि वो फीस देने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन बावजूद इसके उनकी मां ने टीचर से क्लास लेने की गुजारिश की। 

39

रश्मि देसाई ने आगे कहा कि उन्होंने भरतनाट्यम से शुरुआत की थी और थर्ड ईयर में बॉलीवुड डांस में शिफ्ट हो गई थीं। एक्ट्रेस कहती हैं कि जब क्लास में टीचर नहीं हुआ करते थे तो बच्चों को डांस भी सिखाया करती थीं। 

49

रश्मि देसाई की मां रसीला ने बताया कि उन्होनें अपनी बेटी का नाम शिवानी से दिव्या और बाद में रश्मि किया, क्योंकि जब रश्मि ने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाने का फैसला किया तो रसीला समाज और परिवार की प्रतिक्रिया से डर गई थीं।

59

रश्मि देसाई की मां ने आगे कहा कि वो सिंगल पैरेंट थीं, उनके पास सपोर्ट करने के लिए पति नहीं था। 
 

69

रसीला कहती हैं कि उनकी कास्ट में ये पहली महिला थीं, जो एक्टिंग में एंट्री कर रही थीं। उनका पूरा परिवार काफी पढ़ा-लिखा है और उन्होंने कभी एक्टिंग की तरफ सोचा भी नहीं था।

79

रश्मि की मां ने कहा कि लेकिन उन्होंने रश्मि का पूरा समर्थन किया। वो समाज और परिवार से डर गई थीं, इसलिए उन्होंने एक्ट्रेस का नाम बदल दिया था।

89

रश्मि ने बिग बॉस में एक बार चर्चा की थी कि जब उन्होंने जन्म लिया था तो लोग उनकी मां को बेटी पैदा होने पर ताना मारा करते थे, लेकिन फिर भी उनकी मां से सभी का सामना किया और अपनी बेटी की सिंगल पैरेंट होकर भी परवरिश की और आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है। 

99

रश्मि देसाई आज किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। वो गुजरात से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन भोजपुरी से लेकर हिंदी टीवी सीरियल्स तक में काम कर चुकी हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos