बिग बॉस से बाहर आते ही बिन मेकअप दिखी रश्मि देसाई, लोगों ने की तारीफ, एक बोला इनकी उम्र थम सी गई

Published : Feb 23, 2020, 05:36 PM ISTUpdated : Feb 25, 2020, 01:02 PM IST

मुंबई। बिग बॉस सीजन 13 खत्म हुए 8 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच शो की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई मुंबई में बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। इस दौरान रश्मि जींस-टीशर्ट में दिखीं और उनके चेहरे पर जरा-सा भी मेकअप नहीं था। हालांकि रश्मि को बिन मेकअप लुक में देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- ऐसा लगता है जैसे रश्मि की उम्र थम-सी गई हो। बता दें कि रश्मि देसाई ने बिग बॉस सीजन 13 में टॉप-3 तक का सफर तय किया। ग्रैंड फिनाले में वो असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद तीसरे नंबर पर थीं। 

PREV
18
बिग बॉस से बाहर आते ही बिन मेकअप दिखी रश्मि देसाई, लोगों ने की तारीफ, एक बोला इनकी उम्र थम सी गई
बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर कुछ इस अंदाज में नजर आईं रश्मि देसाई। बिग बॉस से बाहर आने के बाद रश्मि पहली बार दिखीं।
28
140 दिन बाद मां को देख रो पड़ी थीं रश्मि : बिग बॉस के घर में 140 दिन बाद अपनी मां को देखकर रश्मि देसाई इमोशनल हो गई थीं। ये देख सलमान कहते हैं कि आपने कैसी रोतली बेटी पैदा की है। इस पर रश्मि की मां सलमान से कहती हैं कि मेरा बस एक काम है रश्मि। ये सुन सलमान कहते हैं कि और रश्मि का भी केवल एक काम था, जो अब काम से चला गया। यहां सलमान का इशारा अरहान खान की ओर था, जो शो से बाहर हो गए थे।
38
13 फरवरी, 1986 को असम के नगांव में जन्मी रश्मि देसाई का बचपन गरीबी में बीता था। टीवी सीरियल्स में करियर शुरू करने से पहले एक्ट्रेस भोजपुरी, बंगाली, मणिपुर और असमी भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो सलमान खान के साथ ऐड में भी नजर आ चुकी हैं।
48
रश्मि देसाई ने फरवरी, 2012 को अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगा। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
58
रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश के कैसानोवा नेचर को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि नंदीश रश्मि के पजेसिव नेचर से परेशान थे। यही वजह दोनों के तलाक का कारण बनी। रश्मि ने कहा था कि नंदीश के कई लड़कियों के साथ दोस्ती थी। एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा था- हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए। इसलिए हमने तलाक लेने का फैसला किया।”
68
नंदीश और रश्मि के बीच काफी समय से दूरियां बढ़ रही थीं, लेकिन रश्मि ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया। दोनों ने 2015 में पहले नच बलिए और फिर रियलिटी शो 'फियर फैक्टर' में भी हिस्सा लिया था। रश्मि ने शो में ये बात कबूल की थी कि उनके बीच कई बार तलाक की नौबत आ चुकी है मगर फिर भी वह रिश्ते को मौका देना चाहती हैं। इसी शो में रश्मि ने अपने मिसकैरेज की बात का भी खुलासा किया था।
78
इन सीरियल में काम कर चुकीं रश्मि : रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' में भी नजर आ चुकी हैं।
88
इन फिल्मों में नजर आईं रश्मि : रश्मि देसाई ने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें बलमा बड़ा नादान, गजब भइल रामा, कब होई गौना हमार, गब्बर सिंह, पप्पू के प्यार हो गइल, तोहसे प्यार बा, बंधन टूटे ना, प्यार जब केहू से होई जाला, शहर वाली जान मारेली, उमरिया कइली तोहरे नाम और सोहागन बना द सजना हमार जैसी फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories