मजदूरों के साथ खेत में धान की रोपाई करती दिखी TV की पॉपुलर एक्ट्रेस, देखें 8 PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से पॉपुलर हुईं रतन राजपूत (Ratan Raajputh) अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं। बिहार की रहने वाली रतन इन दिनों अपने गांव में खेती करती नज़र आ रही हैं। खुद रतन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें खेतों की सैर करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में उन्हें खेत में बैठकर एक महिला के साथ धान काटते और उससे बात करते देखा जा सकता है। पिंक साड़ी और सिर पर घूंघट किए रतन राजपूत को इस अंदाज़ में पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने 'धान का कटोरा' नाम दिया है। नीचे कीई स्लाइड्स में देखिए रतन राजपूत की तस्वीरें और जानिए उनकी पर्सनल लाइफ से जुडी रोचक बातें....

Gagan Gurjar | Published : Jul 8, 2022 5:53 AM IST / Updated: Jul 08 2022, 11:46 AM IST
18
मजदूरों के साथ खेत में धान की रोपाई करती दिखी TV की पॉपुलर एक्ट्रेस, देखें 8 PHOTOS

दरअसल, रतन व्लॉगर बन गई हैं और अपने यूट्यूब चैनल से आए दिन ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े वीडियो साझा करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में बिहार के अंवाड़ी गांव की सैर की और वहां धान की रोपाई समेत खेती से जुड़े कई काम देखे।

28

रतन ने गांव के रास्ते में पड़ने वाले सती माता मंदिर में में जाकर दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। जब वे गांव में पहुंचती हैं तो उनका काफी स्वागत सत्कार किया जाता है। 

38

बाद में रतन गांव के एक खेत में पहुंचती हैं और वहां काम कर रही एक महिला से मिलकर उससे न केवल बातें करती हैं, बल्कि हसिया लेकर धान भी काटने लगती हैं। उन्होंने इस दौरान धान की रोपाई भी की।

48

रतन ने इस पर ख़ुशी जाहिर की और कहा कि वे अपनी जन्मभूमि में तो धान रोप चुकी हैं, अब अपनी कर्मभूमि यानी महाराष्ट्र में भी यही काम करना चाहती हैं। 

58

रतन ने महिला से बातचीत में बताया कि वे महाराष्ट्र के एक गांव में जाकर प्याज और हल्दी की खेती कर चुकी हैं। 

68

रतन ने वीडियो में बताया है कि जब बिहार में धान की रोपाई होती है, तब वहां एक लोकगीत गाया जाता है। रतन ने धान रोपते समय वहां कि महिलाओं के साथ मिलकर उस लोकगीत में हिस्सा भी लिया।

78

बात रतन के एक्टिंग करियर की करें तो पिछली बार उन्हें 2020 में टेलीकास्ट हुए टीवी सीरियल 'संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं' में देखा गया था। रतन टीवी पर कम ही दिखती हैं। इस वजह से अक्सर कयास लगाए जाते हैं कि वे एक्टिंग करियर को अलविदा कह चुकी हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हैं, वे मौका मिलते ही छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा जरूर बिखेरती हैं।

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos