प्रेग्नेंट है इस एक्टर की 14 साल छोटी पत्नी, पहली वाइफ को तलाक देकर की थी शादी: Photos

मुंबई। रोडीज रोडीज और स्पिलट्सविला जैसे पॉपुलर शोज से मशहूर हुए प्रेजेंटर रघु राम जल्द पापा बनने वाले हैं। रघु की पत्नी नताली प्रेग्नेंट हैं। नतालिया और रघु ने अपने बेबीमून की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक फोटो में रघु की वाइफ ब्लैक बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए रघु ने लिखा- Pregnant and Rocking it!! 😍 #Babymoon. बता दें कि रघु की वाइफ अभी 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं और वो इसी साल दिसंबर में मां बन सकती हैं। नतालिया की प्रेग्नेंसी की खबर खुद रघु राम ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2019 4:41 PM
15
प्रेग्नेंट है इस एक्टर की 14 साल छोटी पत्नी, पहली वाइफ को तलाक देकर की थी शादी: Photos
रघु राम की दूसरी पत्नी हैं नताली : नताली रघु राम की दूसरी पत्नी हैं। रघुराम ने नताली से 12 दिसंबर, 2018 को दो रीति-रिवाजों से शादी की थी। नताली, रघु से 14 साल छोटी हैं। शादी से पहले दोनों ने 4 महीने तक एक-दूसरे को डेट किया था। बता दें कि रघु को 'रोडीज' में उनके मुंहफट व्यवहार के लिए जाना जाता था। 2014 में रघु ने अपने भाई राजीव के साथ मिलकर खुद का प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया था।
25
पहली पत्नी से तलाक होने पर रघु ने दी थी पार्टी : 2015 में रघु राम पहली वाइफ सुगंधा गर्ग से अलग रहने लगे थे हालांकि कानूनी तौर पर ये कपल 29 जनवरी, 2018 को अलग हो गया। दोनों ने अपने फ्रेंड्स को तलाक होने की पार्टी भी दी थी। रघु और सुगंधा ने 2006 में शादी की थी। कई साल साथ रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था।
35
इस वजह से हुआ था तलाक : रिपोर्ट्स की मानें तो रघु राम और सुगंधा के बीच में तलाक का कारण एक-दूसरे को समय नहीं दे पाना था। सुगंधा ने बताया था कि हमारे बीच सब ठीक है, बस दोनों अपने-अपने काम की वजह से एक-दूसरे को समय नहीं दे पा रहे थे। इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है। सुगंधा का कहना था कि अलग होने के बाद भी हम अच्छे दोस्त हैं। जब भी काम से वक्त मिलता है तो हम साथ में टाइम स्पेंड करते हैं।
45
रघु की एक्स वाइफ भी है एक्ट्रेस : रघु जहां रियलिटी शो रोडीज से फेमस हुए तो वहीं, उनकी एक्स वाइफ सुगंधा कॉमेडी फिल्म 'तेरे बिन लादेन' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा इन्होंने टीवी शोज भी होस्ट किए हैं।
55
एजाज खान को डेट कर चुकी हैं नताली : बता दें कि नताली और रघु की पहली मुलाकात दो साल पहले एक गाने ‘आंखों ही आंखों में’ शूटिंग के दौरान हुई थी। रघु से पहले कैनेडियन सिंगर नताली टीवी एक्टर एजाज खान को भी डेट कर चुकी हैं। हालांकि इनका जल्द ही ब्रेकअप हो गया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos