Bigg Boss: TV की छोटी बहू रुबीना एक हफ्ते के ले रहीं इतने लाख, जानें बाकी लोगों को मिल रही कितनी फीस

Published : Oct 22, 2020, 03:26 PM IST

मुंबई। टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 14) सीजन 14 में सबसे चर्चित कंटेस्टेंट छोटी बहू यानी रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) हैं। रुबीना बिग बॉस में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ आई हैं। वैसे, रुबीना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सीजन में उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिल रही है। वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला को रुबीना से आधी फीस में संतोष करना पड़ रहा है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट की फीस के बारे में।  

PREV
110
Bigg Boss: TV की छोटी बहू रुबीना एक हफ्ते के ले रहीं इतने लाख, जानें बाकी लोगों को मिल रही कितनी फीस

रुबीना दिलाइक :
रुबीना इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को शो में रहने के लिए हर हफ्ते 5 लाख रुपए मिल रहे हैं। रुबीना हाल ही में उस समय भड़क उठी थीं, जब सलमान ने उनके पति अभिनव शुक्ला का अपमान करते हुए उन्हें रुबीना का 'सामान' कह दिया था। रुबीना का कहना था कि अभिनव इस शो में नहीं आना चाहते थे और मेरे कहने पर ही उन्होंने ये फैसला किया। 

210

जैस्मिन भसीन :
पॉपुलर टीवी शो 'दिल से दिल तक' में काम कर चुकीं जैस्मिन भसीन को हर हफ्ते 3 लाख रुपए मिल रहे हैं और वो इस सीजन की दूसरी सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। इमोशनल होकर गेम खेल रहीं जैस्मिन की सलमान खान भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

310

सारा गुरपाल :
पहले ही हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकीं पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल शो की तीसरी सबसे महंगी कंटेस्टेंट थीं। उन्हें हर हफ्ते 2 लाख रुपए मिल रहे थे। सारा का एविक्शन तीनों तूफानी सीनियर्स ने किया था, जिससे सारा गुरपाल बेहद नाराज हुई थीं।
 

410

निशांत मलकानी :
'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' के एक्टर निशांत मलकानी को हर हफ्ते 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। बिग बॉस 14 में आने से ठीक पहले ही एक्टर ने अपने पुराने शो को अलविदा कह दिया था।

510

एजाज खान :
फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एजाज खान को शो में हर हफ्ते 1.8 लाख रुपए मिल रहे हैं। पहले हफ्ते एक्टर का गेम फीका नजर आया मगर सलमान की समझाइश के बाद एजाज काफी खुलकर गेम खेल रहे हैं।

610

पवित्रा पुनिया और अभिनव शुक्ला :
पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं पवित्रा और रुबीना के पति अभिनव शुक्ला को हर हफ्ते के 1.5 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। पारस छाबड़ा और पवित्रा पुनिया 2018 में कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब घर के अंदर से पवित्रा तो बाहर से पारस एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

710

निक्की तंबोली :
निक्की तंबोली को हर हफ्ते के करीब 1.2 लाख रुपए मिल रहे हैं। निक्की ने कहा कि उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी चर्चा बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर होती है। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत से लड़कों के दिल तोड़े हैं। लेकिन उन्‍हें कभी Kiss नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि लड़कों के इमोशंस के साथ खूब खेलूंगी।

810

राहुल वैद्य :
राहुल वैद्य को हर हफ्ते के 1 लाख रुपए मिल रहे हैं। सिंगर और परफॉर्मर राहुल वैद्य ने बताया था कि उन्हें घूमने का बहुत शौक है। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर बिग बॉस के घर में मुझे प्यार हुआ तो मैं उसका खुले दिल से स्वागत करूंगा। 

910

जान कुमार सानू : 
सिंगर जान कुमार सानू को 80 हजार रुपए मिल रहे हैं। बिग बॉस के घर में एंट्री लेते वक्त जान ने अपने पापा के ही गाए हुए गाने 'सोचेंगे तुम्हें प्यार...' गाते हुए एंट्री ली थी। 

1010

शहजाद देओल : 
शहजाद देओल इस सीजन में सबसे कम फीस पाने वाले कंटेस्टेंट हैं। उन्हें हर हफ्ते के महज 50 हजार रुपए ही मिल रहे थे। हालांकि बीते बुधवार को शो से बाहर हो चुके हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories