बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर के बारे में बात की जाए तो 'छोटी बहू' खत्म होते ही रुबीना दिलैक के पास कई ऑफर्स थे। इस सीरियल के बाद उन्होंने 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह', 'देवों के देव महादेव' और 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' जैसे शोज में काम किया था।