कभी पैसों की तंगी के चलते अपना घर बेचने वाली 'किन्नर बहू' अब है करोड़ों की मालकिन, रहती है ऐसे रौब से

मुंबई. टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) 34 साल की हो गई है। उनका जन्म 26 अगस्त 1987 को शिमला में हुआ था। बिग बॉस की 14 की विनर रही रुबीना का नाम टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में लिया जाता है। वे पिछले 12 साल से इंडस्ट्री से जुड़ी है और उन्होंने कई हिट सीरियलों में काम किया है। लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि वे एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थी बल्कि वे आईएएस अफसर बनना चाहती थी। आईएएस बनने के लिए उन्होंने तैयारी तक शुरू कर दी थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आपको बता दें कि करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन रुबीना की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब पैसों की तंगी के चलते अपना घर तक बेचना पड़ा था। नीचे पढ़े टीवी की किन्नर बहू रुबीना दिलाइक की जिंदगी से जुड़े फैक्ट्स...

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2021 6:13 AM IST
17
कभी पैसों की तंगी के चलते अपना घर बेचने वाली 'किन्नर बहू' अब है करोड़ों की मालकिन, रहती है ऐसे रौब से

टीवी शो छोटी बहू से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रुबीना आज लग्जीरियस लाइफ गुजार रही है। मुंबई में ही उनका शानदार अपार्टमेंट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे करीब 15 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है। उनके पास लग्जरी गाड़ियां भी है। इसमें होंडा सिटी (11 लख रुपए) भी शामिल है। 

27

बता दें कि रुबीना ने बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते के करीब 5 लाख रुपए चार्ज किए थे। और उन्हें विनर बनने के बाद 38 लाख रुपए प्राइज मनी मिला था। वे एक विज्ञापन के ल‍िए 35 से 40 लाख चार्ज करती हैं।

37

रिपोर्ट्स की मानें तो  रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला मलाड वेस्ट मुंबई स्थित रुस्तमजी एलेंजा बिल्डिंग में एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कभी उन्हें अपना मकान तक बेचना पड़ गया था। 

47

रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगल के दौरान उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था। एक तरफ मैं छोटी बहू सीरियल साइन करके बेहद खुश थी लेकिन इस सीरियल को करने की कीमत मुझे आर्थिक समझौता करके चुकानी पड़ी थी। 

57

उन्होंने बताया था- मैंने एक महीने तक 12-12 घंटे की शिफ्ट की लेकिन इसकी फीस मुझे 90 दिन बाद मिलती थी। मैंने मुश्किल हालातों में डबल रोल भी किए लेकिन नौबत यहां तक आ गई कि मुझे मेरा घर और प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी ताकि मैं अपनी ईएमआई भर सकूं। 

67

बता दें कि रुबीना अपनी बोल्ड इमेज और स्टेटमेंट्स के लिए भी फेमस है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती है। इन फोटोज की वजह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, वे ट्रोलिंग से कभी घबराती नहीं है और जवाब देकर सभी की बोलती बंद कर देती हैं।

77

रुबीना ने टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला से 2018 में शादी की थी। भिनव से पहले रुबीना अपने को-स्टार अविनाश के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन पर्सनल कारणों के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना ने छोटी बहू, सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह, देवों के देव...महादेव और जीनी और जूजू जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos