किन्नर बहू ने लाल बिकिनी में समुंदर किनारे लगाई आग, अपनी कातिलाना अदाओं से किया सभी को घायल, PHOTOS

मुंबई. पॉपुलर टीवी सीरियल शक्ति : अस्तित्व के अहसास की में किन्नर बहू का रोल कर फेमस हुई रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों मालदीव (Maldives) में छुट्टियां मना रही हैं। वे यहां पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ जमकर एन्जॉय कर रही है। रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम और इंस्टा स्टोरी में मालदीव्स ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो लाल बिकिनी में समुंदर किनारे अपनी अदाएं दिख रही है। बिकिनी पहन वे ऐसे-ऐसे पोज दे रही है कि फैन्स उनका कातिलाना अदाओं को देख घायल हो गए हैं। उनकी फोटोज पर ज्यादातर ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। बता दें कि मालदीव से पहले रुबीना पति और दोस्तों संग वेकेशन पर केरल गई थीं। नीचे देखें रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की वेकेशन मनाते कुछ हॉट फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2021 9:59 AM IST
18
किन्नर बहू ने लाल बिकिनी में समुंदर किनारे लगाई आग, अपनी कातिलाना अदाओं से किया सभी को घायल, PHOTOS

बता दें कि रुबीना दिलाइक यहां पति का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची हैं। एक फोटो में रुबीना लाल बिकिनी में डांस पोज देती नजर आ रही है। वहीं, एक अन्य फोटो में वे बिकिनी पहने ब्रेकफास्ट करती नजर आ रही है। 

28

किन्नर बहू बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली रुबीना दिलाइक का ये ग्लैमरस लुक फैंस के होश उड़ा रहा है। इन फोटोज में उनके बॉडी के कर्व्स देखे जा सकते हैं।

38

रुबीना दिलाइक ने कुछ फोटोज शेयर कर लिखा-मैं मालदीव में वेकेशन पर हूं और आप देख सकते हैं कि यहां कुछ क्रेजीनेस हो रहा है।

48

समुंदर किनारे रुबीना दिलाइक पति अभिनव शुक्ला के साथ लंच डेट एन्जॉय कर रही है। इस दौरान जहां रुबीना बिकिनी में है वहीं अभिनव शर्टलेस और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हैट भी लगा रखी है।

58

आपको बता दें कि रुबीना दिलाइक को ट्रैवलिंग का बहुत ज्यादा शौक हैं और वे हर डेस्टिनेशन की यादों को संजोकर रखती है। साल में 3-4 बार छुट्टियां मनाने कहीं न कहीं जाती ही है।

68

बता दें कि 26 अगस्त, 1987 को शिमला में जन्मी रुबीना ने 21 जून, 2018 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की थी। रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी।

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना ने छोटी बहू और इसके सीक्वल में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह, देवों के देव...महादेव और जीनी और जूजू  जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है। 

88

वहीं लुधियाना, पंजाब के रहने वाले अभिनव शुक्ला 2004 में मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं और मिस्टर बेस्ट पोटेंशियल इन ग्लैडरेग्स चुने जा चुके हैं। टीवी पर उन्होंने 'जर्सी नंबर 10', 'गीत', 'छोटी बहू' और 'हिटलर दीदी' जैसे शोज में काम किया है।

 

ये भी पढ़े- Shocking : तो क्या अक्षय कुमार की पत्नी से 'राम तेरी गंगा मैली' की हीरोइन जैसा काम करवाना चाहता था ये शख्स

ये भी पढ़े- बनठन के घर से निकला करीना कपूर का बेटा, इन्हें देखते ही बदला चेहरे का रंग, आंखों में दिखा गुस्सा, ये भी दिखे

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: घर में धमाल मचाएंगे ये कंटेस्टेंट्स, इस दिन शुरू हो रहा सलमान खान का सबसे विवादित शो

ये भी पढ़े- होने वाली सास नीतू सिंह संग नए घर की मरम्मत का काम देखने पहुंची आलिया भट्ट तो पीछे-पीछे भागे आए रणबीर कपूर

ये भी पढ़े- करीना कपूर के दादा ने खुद को कंगाली से बचाने बनाई थी ये फिल्म, जिसमें बिकिनी पहन इस हीरोइन मचाया था हंगामा

ये भी पढ़े- न मेकअप किया, न बनाए ढंग से बाल, बस ऐसे ही भांजी की बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर, पहने थे ये कपड़े

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos