साक्षी तंवर ने तोड़ दी थीं सभी हदें, क्या आपको याद हैं 'बड़े अच्छे लगते हैं' के इंटीमेट सीन के वो 17 मिनिट

Published : Jan 12, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sakshi Tanwar broke all limits in Bade Achhe Lagte Hain ।  टीवी सीरियल घर घर की कहानी की लीड कैरेक्टर साक्षी तंवर के लिए 12 जनवरी 2023 बेहद खास दिन है। दरअसल आज वे अपना पचासवां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। साक्षी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर टीवी से रुपहले पर्दे तक का सफर तय किया है। इस बीच एक मौका ऐसा भी आया जब उन्होंने दर्शकों और अपने फैंस की उम्मीद के विपरीत टीवी सीरियल का सबसे बोल्ड और सेक्सी सीन करने के लिए हामी भर दी थी। अपने को- एक्टर राम कपूर के साथ उन्होंने 17 मिनट तक इंटीमेट सीन देकर सनसनी मचा दी थी। देखें उस सीन की कहानी...   

PREV
110
साक्षी तंवर ने तोड़ दी थीं सभी हदें, क्या आपको याद हैं 'बड़े अच्छे लगते हैं' के इंटीमेट सीन के वो 17 मिनिट

टीवी की दुनिया की किंग मानी जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) बेहद पॉप्युलर सीरियल हुआ करता था। इसमें साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) के अपोजिट एक्टर रामकपूर थे। 

210

बड़े अच्छे लगते हैं में साक्षी तंवर ने रामकपूर के साथ करीब 17 मिनट लंबा इंटीमेट सीन दिया था। घरेलू सीरियल में इस तरह के सेक्सी सीन फिल्माए जाने का उस समय घोर विरोध हुआ था। 

310

इससे पहले कभी भी टीवी सीरियलों में इस तरह के बेडरूम सीन नहीं फिल्माए गए थे। लेकिन एकता कपूर ने सभी सीमाएं लाघंते हुए साक्षी तंवर  और राम कपूर पर ये सीन फिल्माए थे।

410

बड़े अच्छे लगते हैं, सीरियल पर  समाज में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे थे। वहीं एकता कपूर को इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी ।    

510

राम-साक्षी के बीच क्लोज़ सीन के अलावा लिपलॉक भी दिखाया गया था, इस पर  साक्षी की सेंसुअस अदाओं ने दर्शकों को आंदोलित कर दिया था ।

610

सीरियल के बोल्ड सीन पर हंगामा मचने के बाद साक्षी तंवर ने इस पर सफाई भी दी थी, उन्होंने कहा था, सीरियल में बेडरूम  सीन पर बेवजह हायतौबा मचाई जा रही है। 

710

साक्षी तंवर ने भले ही दर्शकों को नसीहत दी थी, लेकिन उन्होंने खुद इस सीन से पहले  अपने घरवालों को इसके बारे में बताया था।

810

साक्षी के  परिजनों ने इस तरह के सीन  फिल्माने  की परमिशन नहीं दी थी। बावजूद इसके साक्षी और एकता कपूर ने  सेंसुअस दृश्य  फिल्माकर एक नई बहस छेड़ दी थी । 

910

साक्षी तंवर ने दंगल में आमिर खान की पत्नी का कैरेक्टर प्ले किया था । वे मोहल्ला अस्सी मेंसनी देओल के अपोजिट कास्ट की गईं थीं। 

Recommended Stories