SHOCKING: इस साल बॉलीवुड की सभी फिल्मों ने जितने कमाए, उतने रुपए तो सलमान खान अकेले 'Bigg Boss' के ले रहे!

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के 16वें सीजन को लेकर कयासों का दौर जारी है।ताजा अनुमान होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर ही लगाया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें वे इस शो के लिए इतनी फीस चार्ज कर रहे हैं, जितनी कि इस साल अब तक रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों ने लगभग कमाई की है। जानिए क्या है सलमान खान की फीस और कितनी रही बॉलीवुड फिल्मों की कमाई...

Gagan Gurjar | Published : Aug 18, 2022 5:15 AM IST
15
SHOCKING: इस साल बॉलीवुड की सभी फिल्मों ने जितने कमाए, उतने रुपए तो सलमान खान अकेले 'Bigg Boss' के ले रहे!

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान 'बिग बॉस 16' के लिए तकरीबन 1000 करोड़ रुपए ले रहे हैं। 

25

अब अगर इस साल अब तक रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों का कलेक्शन देखें तो यह तकरीबन 1137 करोड़ रुपए ठहरता है, जो कि सलमान की  'बिग बॉस' की फीस से बस 137 करोड़ रुपए ही ज्यादा है।

35

हां, अगर इस कलेक्शन में साउथ इंडियन और हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी कलेक्शन को भी जोड़ लिया जाए तो यह 2000 करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच जाता है। 

45

'बिग बॉस' के इस सीजन के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट के बारे में भी जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे सलमान खान के शो के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। विशाल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर करीब्ब 10 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और ऊनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही शो के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है। 

55

पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि 'बिग बॉस' का 16वां सीजन 1 अक्टूबर से टेलीकास्ट हो सकता है। दावा यहां तक किया जा रहा था कि सितम्बर में दूसरे सप्ताह में सलमान खान शो के प्रोमो शूट करेंगे। इतना ही नहीं, खबर में यह दावा भी था कि अर्जुन बिजलानी, सनाया ईरानी, शाइनी आहूजा और दिव्यंका त्रिपाठी जैसे सेलेब्स इस बार शो में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ सकते हैं। 

और पढ़ें...

नशे में धुत दिखे 'जग घूमया' के सिंगर राहत फ़तेह अली खान, अपने ही दिवंगत चाचा का उड़ा गए मजाक

Janmashtami 2022 : TV पर भगवान कृष्ण बन घर-घर में पॉपुलर हुए ये 9 एक्टर्स, जानिए अब कहां और क्या कर रहे हैं?

करण मेहरा-निशा रावल के दोस्त ने बताया झगड़े वाली रात का 'सच', जानिए आखिर उस वक्त क्या कुछ हुआ था?

बॉलीवुड फिल्मों के BOYCOTT पर भड़के अर्जुन कपूर, बोले- हमने कुछ ज्यादा ही सहन कर लिया

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos