क्या सलमान का विवादित शो फिर देने वाला है जोरदार झटका, मेकर्स उठा सकते हैं ये चौंकाने वाला कदम

Published : Dec 30, 2020, 04:02 PM ISTUpdated : Jan 02, 2021, 10:09 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में नए चैलेंजर्स की वजह से हर दिन काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। दर्शकों को भी कापी मजा आ रहा है। मेकर्स भी इस बार के बिग बॉस को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पहले तो शो के बीच में फिनाले का धमाका हो गया। उसके बाद घर में नए चैलेंजर्स की एंट्री हो गई है। राखी सावंत (rakhi sawant), अर्शी खान से लेकर विकास गुप्ता तक हर चैलेंजर इस बार के बिग बॉस के फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अब शो से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। मेकर्स ने एक बीर फिर धमाका करने का मन बनाया है। 

PREV
17
क्या सलमान का विवादित शो फिर देने वाला है जोरदार झटका, मेकर्स उठा सकते हैं ये चौंकाने वाला कदम

नए चैलेंजर्स की एंट्री होने के आने के बाद से ही ये लोग शो में एक के बाद एक कई विवाद और हंगामा मचा चुके हैं, जिसका असर शो की टीआरपी पर साफ देखने को मिला है।

27

ऐसे में मेकर्स इस मौके को और भुनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक मेकर्स बिग बॉस 14 को एक्सटेंड करने का मन बना रहे हैं। 

37

पिंकविला की एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 14 का फिनाले अब जनवरी में नहीं बल्कि मार्च में होगा। सूत्रों की मानें तो मेकर्स शो का फिनाले जनवरी में नहीं करेंगे बल्कि ये मार्च में होगा। 

47

ऐसे में शो की अवधि 150 दिनों की हो जाएगी। इतना ही नहीं घर में आने वाले समय में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते सलमान का जन्मदिन होने की वजह से घर से कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं हुआ। वहीं सोनाली फोगाट ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की है।

57

मेकर्स के इस फैसलों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शो को कुछ और समय के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है। एक्सटेंड होने के बाद भी सलमान ही शो के होस्ट रहेंगे। हालांकि, अब तक भी इस खबर पर चैनल या मेकर्स की तरफ से अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

67

हाल ही में अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि राखी भूत के गेटअप में नजर आ रही हैं और मजाक-मस्ती में राहुल महाजन की धोती को फाड़ देती हैं, जिसके बाद अली गोनी  उनपर भड़क जाते हैं और खरी-खोटी सुनाने लगते हैं।

77

प्रोमो वीडियो में राखी चिल्ला रही हैं और कह रही हैं कि वो जैस्मिन को कैप्टन नहीं बनने देंगी और वो सभी को परेशान करना शुरू कर देती हैं। इसके बाद वो राहुल की धोती फाड़ देती हैं, जिससे सभी शॉक्ड रह जाते हैं। सभी राखी को ऐसा ना करने के लिए कहते हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories