बाद में रितेश ने राखी सावंत से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा था वो एक प्रोग्राम कर रहे थे, इसी दौरान उनके पीए ने उन्हें राखी का नंबर दिया। रितेश ने बताया कि मैंने फिर भी राखी से बात नहीं की। हालांकि, मैंने राखी को हाय लिखकर जरूर भेजा था और ये देखते ही उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया था।