28 साल की शहनाज़ गिल शादी के लिए तैयार, लेकिन उनकी शर्तें सुन कर चकरा जाएगा माथा

Published : Jul 31, 2022, 01:17 PM ISTUpdated : Jul 31, 2022, 01:25 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाब की कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के नाम से प्रसिद्ध एक्ट्रेस शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill)  की मानें तो वे शादी के लिए तैयार हैं। लेकिन उनकी कुछ शर्ते हैं। दरअसल, शहनाज़ हाल में मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) के वेब शो 'मसाबा मसाबा 2' (Masaba Masaba 2) को प्रमोट करती नज़र आईं, जिसकी वीडियो क्लिप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने यूट्यूब पर साझा की है। इस वीडियो में शहनाज़ अपने फैन्स के अजीबो-गरीब सवालों के जवाब दे रही हैं। इस दौरान मसाबा ने शहनाज़ के लिए एक फैन का सवाल पढ़ा, जिसने लिखा था, "क्या शहनाज़ मुझसे शादी करेगी?" जानिए 28 साल की शहनाज़ ने क्या-क्या शर्तें गिना दीं...

PREV
17
28 साल की शहनाज़ गिल शादी के लिए तैयार, लेकिन उनकी शर्तें सुन कर चकरा जाएगा माथा

शहनाज़ ने जवाब देते हुए कहा, "अगर फैन पूछ रहे हैं तो ठीक है। भेजो अपना बायोडाटा। मुझे झेलना बहुत मुश्किल है। मैं अच्छी सुनने वाली नहीं हूं।"

27

बकौल शहनाज़, "मुझसे सुनना पड़ेगा। 24 घंटे तारीफ़ करनी पड़ेगी। कितनी देर करेगा? क्यों पूछ रहे हैं मुझसे शादी करोगी? पक जाओगे। मेरे साथ मैरिज वाले प्लान मत करो।"

37

शहनाज ने आगे कहा, "24 घंटे मेरी बातें करनी पड़ेंगी और अगर मेरे बारे में बात नहीं करोगे तो मैं निकल जाऊंगी अपने रास्ते।"

47

शहनाज़ ने मसाबा से बातचीत के दौरान बताया कि वे जितनी स्वीट हैं, उन्हें गुस्सा उतना ज्यादा आता है। उन्होंने कहा, "मेरा गुस्सा तो किसी ने देखा ही नहीं है, मुझे नेक्स्ट लेवल का गुस्सा आता है।"

57

मसाबा से बातचीत के दौरान शहनाज़ ने अपने दूसरे नाम यानी सना के बारे में भी बताया। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें सना क्यों कहा जाता है। तो उनका जवाब था, "जब मैं पैदा हुई तो मेरे घर वालों ने मेरा नाम शहनाज़ रखा। उनको एक और नाम रखना पड़ा, क्योंकि उनको पता था कि शहनाज़ गिल तो ब्रैंड बनने वाली है। उन्होंने बैलेंस करने के लिए मेरा नाम सना भी रखा। ताकि एक नाम ब्रांड और दूसरा थोड़ा कैजुअल हो।" हालांकि, शहनाज़ की मानें तो वे अपने इसी नाम से ज्यादा रिलेट करती हैं। 

67

शहनाज़ को 'बिग बॉस' के 14वें सीजन से पॉपुलैरिटी मिली। इस शो में वे कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी नजदीकियां काफी देखने को मिली थीं। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी। सिद्धार्थ शो के विजेता थे और वहां से बाहर आने के बाद भी वे और शहनाज़ काफी क्लोज थे। कहा यहां तक जाता है कि जिस दिन कार्डिएक अरेस्ट से सिद्धार्थ का निधन हुआ, उस दिन भी शहनाज़ उनके साथ ही थीं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories