श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड पर एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- वह बहुत शराब पीता था और फिर नशे में...

Published : Jul 31, 2022, 11:42 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के पूर्व पति राजा चौधरी (Raja Chaudhary) एक बार फिर चर्चा में हैं। अब उनकी गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा शर्मा (Shraddha Sharma) ने उन्हें लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वे एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट के  स्पेशल सेगमेंट पर थीं और राजा चौधरी के साथ अपनी लव लाइफ पर बात कर रही थीं। श्रद्धा ने इस दौरान बताया कि राजा दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं। लेकिन वे शराब के आदी है और नशे में हिंसक हो जाते हैं। पढ़िए श्रद्धा ने क्या कुछ बताया...

PREV
17
श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड पर एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- वह बहुत शराब पीता था और फिर नशे में...

श्रद्धा ने ई-टाइम्स के एक स्पेशल सेगमेंट के दौरान कहा कि राजा चौधेरी से उनकी पहली मुलाक़ात एक पार्टी के दौरान हुई थी और वे दोस्त बन गए थे। उन्होंने कहा, "इसके बाद राजा ने मुझे कॉफ़ी के लिए इनवाइट किया। यहां से हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई। जब राजा को पता चला कि मुझे मछली बहुत पसंद हैं तो वह मुझे ऐसे रेस्टोरेंट्स ले जाने लगा, जो मछलियों से बनी डिशेज के लिया जाने जाते हैं।"

27

श्रद्धा ने आगे कहा, "राजा दिल का बहुत अच्छा इंसान है। लेकिन उसे शराब पीने की आदत है, जो मैं नहीं झेल सकती थी। वह बहुत ज्यादा शराब पीता था और उसके बाद हिंसक हो जाता था। मुझे शांतिप्रिय जिंदगी चाहिए थी।"

37

श्रद्धा की मानें तो राजा चौधरी ने शराब छोड़ने की कोशिश की और वे रिहैब सेंटर भी गए थे। बकौल श्रद्धा, "एक बार नहीं, उसने कई बार नशे की लत छुटाने के लिए ट्रीटमेंट लिया। लेकिन वह शराब नहीं छोड़ सका। खैर, ठीक है और यह अब बीते कल की बात है। वह खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहा है। हमारे अलग होने के पीछे कई और वजह थीं।"

47

उदहारण के तौर पर श्रद्धा ने बताया कि राजा ने उन्हें धोखा दिया था। वे कहती हैं, "उसने मुझे धोखा दिया, जिसकी वजह से हमारे बहुत झगड़े होते थे। मैं उनमें से नहीं हूं, जो इस तरह की हरकत पर चुप रहूंगी और हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाऊंगी। मैंने उससे सवाल किया। उसने कहा कि यह सब शराब के नशे में हुआ।" जब श्रद्धा से पूछा गया कि उन्हें अपने साथ हुए धोखे के बारे में कैसे पता चला तो उन्होंने बताया कि यूटीवी के शो लव लॉकअप में वे रंगे हाथों पकड़े गए थे। 

57

श्रद्धा ने इस बातचीत में यह भी बताया कि उन्होंने उस लड़की से भी मिलकर बात की थी, जिसकी वजह से राजा उन्हें धोखा दे रहे थे। उनके मुताबिक़, लड़की ने सारा आरोप राजा चौधरी पर लगा दिया था। उसने बताया कि राजा ने पहले उसे Kiss किया था। श्रद्धा ने बताया कि कभी राजा चौधरी उनके सामने आ जाते हैं तो वे उनसे बात करने में परहेज नहीं करतीं। 

67

'हर शाख पे उल्लू बैठा है' जैसे शोज में नज़र आईं श्रद्धा शर्मा फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं। हालांकि, वे बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑडिशन दे रही हैं। टीवी और भोजपुरी से फिलहाल वे दूरी बनाए हुए हैं। इसके अलावा वे वेब शोज के लिए भी कोशिश कर रही हैं। 

77

राजा चौधरी ने 1998 में श्वेता तिवारी से शादी की थी। बाद में श्वेता ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और 2007 तलाक ले लिया। श्वेता से राजा चौधरी को पलक नाम की बेटी है। 2015 में राजा ने दिल्ली बेस्ड कॉर्पोरेट प्रोफेशनल श्वेता सूद से शादी की।

और पढ़ें...

बॉलीवुड पर फिर भारी साउथ सिनेमा, 'विक्रांत रोणा' ने पहले दिन 'एक विलेन रिटर्न्स' के मुकाबले 5 गुना कमाई की

'लड़के ने SEX किया तो...'., पढ़िए 'Ek Villain Returns' के 20 जबर्दस्त डायलॉग

130 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सोनू सूद, जानिए कहां-कहां से करते हैं कमाई

बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसमें एक्ट्रेस पहली बार हुई थी NUDE, इतना बवाल मचा कि कोर्ट तक पहुंच गया था मामला

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories