बता दें कि कुछ दिनों पहले भी शोएब ने अपने जवाब से ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया था। कुछ दिन पहले शोएब से पूछा गया था कि दीपिका सिर्फ सलवार कमीज क्यों पहनती हैं। इस पर शोएब ने कहा था- मैं आपको जवाब देना जरूरी नहीं समझता। सच मैं जानता हूं, मेरी पत्नी जानती है। बाकी जिसकी जैसी सोच, वैसा ही सवाल।