शोएब इब्राहिम से एक शख्स ने पूछा, आपकी पत्नी हिंदू है या मुस्लिम? दिल जीत लेगा एक्टर का जवाब

Published : May 20, 2020, 06:20 PM IST

मुंबई। पॉपुलर सीरियल 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने एक्टर शोएब इब्राहिम से निकाह किया है। यह कपल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। फिलहाल कोरोना लॉकडाउन के चलते शोएब लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों के सवालों के जवाब दिए। हालांकि इसी बीच एक शख्स ने उनसे उनकी पत्नी दीपिका का धर्म पूछ लिया। 

PREV
110
शोएब इब्राहिम से एक शख्स ने पूछा, आपकी पत्नी हिंदू है या मुस्लिम? दिल जीत लेगा एक्टर का जवाब

इंस्टाग्राम पर शोएब इब्राहिम ने  #AskMeAnything सेशन रखा था, जिसमें फैंस उनसे सवाल करते नजर आए। इस दौरान फैंस ने शोएब इब्राहिम से कई अजीबो-गरीब सवाल भी पूछ डाले।

210

सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक शख्स ने शोएब इब्राहिम से उनकी पत्नी दीपिका का धर्म पूछा। यूजर ने अपने सवाल में कहा, मुझे बताएंगे कि आपकी पत्नी हिंदू हैं या मुस्लिम? 
 

310

इस सवाल के जवाब में शोएब इब्राहिम ने भी बेहद मजेदार जवाब दिया। शोएब ने लिखा- इंसान अच्छी है क्या सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। शोएब के इस जवाब की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

410

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी शोएब ने अपने जवाब से ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया था। कुछ दिन पहले शोएब से पूछा गया था कि दीपिका सिर्फ सलवार कमीज क्यों पहनती हैं। इस पर शोएब ने कहा था- मैं आपको जवाब देना जरूरी नहीं समझता। सच मैं जानता हूं, मेरी पत्नी जानती है। बाकी जिसकी जैसी सोच, वैसा ही सवाल।

510

लॉकडाउन में शोएब और दीपिका ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ में बिता रहे हैं। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर अक्सर सामने आती हैं। बता दें कि कपल की शादी 22 फरवरी, 2018 को हुई थी। बता दें कि पहले पति को तलाक देने के बाद दीपिका ने शोएब इब्राहिम से निकाह किया था।

610

दीपिका की शादी शोएब के होमटाउन मौदहा (कानपुर के पास) में हुई थी। दीपिका और शोएब की मुलाकात टीवी शो 'ससुराल...' के सेट पर हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि शादी के बाद दीपिका के धर्म बदलने को लेकर कई बातें उठी थीं, लेकिन शोएब-दीपिका ने इन बातों को कभी तवज्जो नहीं दी।

710

टीवी शो 'ससुराल सिमर का' (2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 5 साल तक डेटिंग के बाद कपल ने एक होने का फैसला किया था।

810

शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए' (2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज किया था। इस दौरान शोएब ने बेहद रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया, जिसे वो ठुकरा नहीं सकीं।

910

दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी। इस बात का अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।
 

1010

दूसरी शादी के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और उनका नाम अब फैजा है। उन्होंने शादी के बाद हसबैंड शोएब इब्राहिम और ससुराल वालों के साथ ईद भी मनाई थी। दीपिका ने इस मौके पर बताया था कि रोजा रखना उनके लिए मुश्किल नहीं रहा क्योंकि उन्होंने शादी से पहले भी रोजा रखा था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories