श्रद्धा की मानें तो राजा चौधरी ने शराब छोड़ने की कोशिश की और वे रिहैब सेंटर भी गए थे। बकौल श्रद्धा, "एक बार नहीं, उसने कई बार नशे की लत छुटाने के लिए ट्रीटमेंट लिया। लेकिन वह शराब नहीं छोड़ सका। खैर, ठीक है और यह अब बीते कल की बात है। वह खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहा है। हमारे अलग होने के पीछे कई और वजह थीं।"