करीना कपूर का ऑनस्क्रीन पति जल्दी ही बनने वाला है पापा लेकिन इस वजह से परेशानी झेल रहा कपल

Published : Apr 05, 2020, 11:57 AM ISTUpdated : Apr 09, 2020, 11:27 AM IST

मुंबई.  फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' में करीना कपूर के पति का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुमित व्यास को लेकर एक खबर सामने आई है कि वे पापा बनने वाले हैं। जी हां, उनकी पत्नी एकता कौल 8 महीने की प्रेग्नेंट और वो मई में बच्चे को जन्म देगी। दोनों ने प्रेग्नेंसी की बात को कंफर्म किया है। हालांकि, कपल इन परेशानी से गुजर रहा है।

PREV
17
करीना कपूर का ऑनस्क्रीन पति जल्दी ही बनने वाला है पापा लेकिन इस वजह से परेशानी झेल रहा कपल
सुमीत व्यास का कहना है कि अगले महीने यानी मई में बच्चे की डिलिवरी होगी, जिसके लिए तैयारियां की जा चुकी हैं। बता दें कि दोनों ने 2018 सितंबर में शादी की थी।
27
एकता कौल ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुमीत और मैं काफी खुश और एक्साइटेड हैं। हम दोनों ने लड़की/लड़के का नाम तक सोच लिया है। कोरोना वायरस की वजह से हम थोड़ी ज्यादा सावधानियां बरत रहे हैं। इस दौरान हम किसी को भी मिलने नहीं आने दे रहे हैं।
37
एकता ने बताया कि हम दोनों कहीं भी बाहर नहीं जा रहे हैं। घर में किसी को न आने देने के कारण हम दोनों को ही घर का सारा काम संभालना पड़ रहा है, जिससे थोड़ी परेशानियां हो रही हैं।
47
एकता ने कहा- सुमीत मेरा काफी ख्याल रख रहे हैं। मुझे अच्छा लग रहा है कि सुमीत घर पर हैं, वह भी तब जब मेरी प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना चल रहा है। फिर चाहे वह कोरोना लॉकडाउन की वजह से ही क्यों न हो, वरना काम के सिलसिले में वह बाहर होते और व्यस्त होते।
57
बता दें, सुमित और एकता के बीच 7 साल का अंतर है। सुमित ने पहली शादी शिवानी टंकसले से की थी। हालांकि 2017 में इस कपल का तलाक हो गया।
67
बता दें कि एकता 'रब से सोना इश्क'(2012), 'बड़े अच्छे लगते हैं'(2014), 'ये है आशिकी'(2014), 'एक रिश्ता ऐसा भी'(2015), 'मेरे अंगने में'(2017) जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
77
सुमीत व्यास दिल्ली के रहने वाले हैं। उनके पिता ‘नेशनल ड्रामा स्कूल’ के स्टूडेंट रहे थे। सुमित एक रोड ट्रिप पर आधारित वेब सीरीज 'ट्रिपलिंग' में नजर आ चुके हैं। वे अबतक 'पार्च्ड', 'गुड्डू की गन', 'औरंगजेब', 'आरक्षण' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories