आकांक्षा ने अपने जवाब में कहा था कि उन्हें मीका से अपने प्यार का अहसास तब हुआ, जब उन्होंने उन्हें शो पर दूसरी लड़कियों के साथ देखा। इसलिए उन्होंने खुद इस शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने का फैसला लिया। शो के दौरान आकांक्षा ने बार-बार यह बात दोहराई कि अगर मीका उनके पक्ष में फैसला नहीं लेते हैं, तब भी उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करेंगी।