Swayamvar: Mika Di Vohti : मीका सिंह को मिली अपनी दुल्हनिया, सबको पछाड़ इस एक्ट्रेस ने जीता सिंगर का दिल

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस आकंक्षा पुरी (Akanksha Puri) रियलिटी 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' (Swayamvar: Mika Di Vohti) की विजेता बन गई हैं। इस शो के जरिए अपने लिए दुल्हनिया ढूंढ रहे मीका सिंह (Mika Singh) ने उन्हें अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर चुना है। शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आईं आकांक्षा दर्शकों का मनोरंजन करने में सक्सेसफुल रही हैं। अब चूंकि वे शो जीत चुकी हैं तो बताया जा रहा है कि जल्दी ही मीका सिंह उनसे शादी करेंगे। जानिए कौन हैं आकांक्षा, कैसे जीता उन्होंने शो और कैसे कभी मीका से शादी के लिए कर दिया था इनकार...

Gagan Gurjar | Published : Jul 25, 2022 4:31 AM IST
17
Swayamvar: Mika Di Vohti : मीका सिंह को मिली अपनी दुल्हनिया, सबको पछाड़ इस एक्ट्रेस ने जीता सिंगर का दिल

12 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुए इस शो के फाइनलिस्ट में आकांक्षा पुरी के अलावा प्रणीता दास और नीत महल भी पहुंची थीं। सभी ने दुल्हन की बेहतरीन ड्रेस में शो को चार चांद लगाए और मीका सिंह को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की।

27

शो में तीनों फाइनलिस्ट की हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे रस्में भी हुईं। अंत में मीका ने फाइनल डिसीजन लेते हुए अपनी सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा पुरी को लाइफ पार्टनर के रूप में चुना। 

37

बता दें कि आकांक्षा पुरी लगभग 12 साल तक मीका सिंह की दोस्त रही हैं। जब उन्होंने शो में वाइल्डकार्ड एंट्री ली तो बाकी कंटेस्टेंट्स ने उनकी खूब आलोचना की थी और कहा था कि जब वे मीका के साथ थीं, तब उन्हें उनके साथ अपने प्यार का अहसास क्यों नहीं हुआ। 

47

आकांक्षा ने अपने जवाब में कहा था कि उन्हें मीका से अपने प्यार का अहसास तब हुआ, जब उन्होंने उन्हें शो पर दूसरी लड़कियों के साथ देखा। इसलिए उन्होंने खुद इस शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने का फैसला लिया। शो के दौरान आकांक्षा ने बार-बार यह बात दोहराई कि अगर मीका उनके पक्ष में फैसला नहीं लेते हैं, तब भी उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करेंगी। 

57

शो के फिनाले एपिसोड में जब मीका ने आकांक्षा से कहा कि वे चाहते हैं कि वे उनकी लाइफ पार्टनर बनने के बाद भी उनकी सबसे अच्छी दोस्त रहें। मीका ने कहा कि उनकी पत्नी को उनकी सबसे अच्छी दोस्त होना चाहिए।

67

रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 6 महीने पहले जब मीका और आकांक्षा के अफेयर की खबर सामने आई थी, तब आकांक्षा ने सफाई दी थी और कहा था कि वे सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं। लेकिन वे उनसे शादी नहीं करना चाहतीं। 

77

आकांक्षा पुरी पेशे से मॉडल और बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल, मल्याल्लम और कन्नड़ फिल्मों की हीरोइन हैं। उन्होंने टीवी शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में माता पार्वती का रोल निभाया है। 2015 में रिलीज हुई मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो अभी तक की उनकी इकलौती हिंदी फिल्म है।

और पढ़ें...

65 साल के सनी देओल दो हफ्ते से US में करा रहे इलाज, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि विदेश ही जाना पड़ा

27 साल की एक्ट्रेस की बीच सड़क पर पिटाई, वह मदद के लिए चिल्लाती रही और लोग VIDEO बनाते रहे

फीस के मामले में अक्षय, सलमान सब पर भारी साउथ का यह सुपरस्टार, ये हैं भारत के 8 सबसे महंगे एक्टर

आधी रात 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले दिखे ऋतिक रोशन, लोग बोले- बाप-बेटी की जोड़ी

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos