तारक मेहता की अंजली भाभी ने बताई शो छोड़ने की असल वजह, बातों-बातों में छलक उठा दर्द

Published : Oct 02, 2020, 07:15 PM ISTUpdated : Oct 02, 2020, 07:16 PM IST

मुंबई। सब टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) में पिछले कुछ दिनों में काफी बदलाव हुआ है। शो में 12 साल से ‘अंजलि भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) ने शो को अलविदा कह दिया। नेहा मेहता को शो में सुनैना फौजदार से रिप्लेस किया गया है। नेहा ने शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो सेलिब्रिटी हैं इसलिए इस शो में थीं न कि इस शो की वजह से सेलिब्रिटी बनीं हैं।

PREV
19
तारक मेहता की अंजली भाभी ने बताई शो छोड़ने की असल वजह, बातों-बातों में छलक उठा दर्द

इतना ही नहीं, नेहा ने शो छोड़ने के बाद कहा कि सेट पर उनसे कहा गया था कि काम करना है तो करो वरना छोड़ दो। मेकर्स ने नेहा से यह भी कहा कि अगर वो काम नहीं करेंगी तो उनके पास नेहा का रिप्लेसमेंट तैयार है। ऐसे में नेहा ने शो छोड़ने का ही मन बना लिया। 

29

नेहा मेहता ने इशारों में ये बात भी कही कि सेट पर ‘गुटबाजी’ जैसा माहौल बन गया था। नेहा के मुताबिक, जब बात यहां तक पहुंच गई तो मुझे लगा कि बस अब यहीं रुक जाना चाहिए। 

39

नेहा के मुताबिक, सब लोग मुझे समझाते रहे लेकिन कोई भी काम एक टीम वर्क होता है और सभी को इसमें पार्टिसिपेट करना चाहिए। लेकिन मैं अपने साथ अपनी रिस्पेक्ट चाहती हूं और जब वो न मिले तो फैसला लेना पड़ता है। 

49

नेहा ने कहा, तारक मेहता से पहले भी मैंने इस फील्ड में बहुत काम किया है। तारक मेहता की वजह से मैं सेलेब नहीं बनी हूं। मैं एक सेलेब हूं, इसलिए तारक मेहता कर रही थी। 

59

नेहा ने कहा- ये शो ऐसा था जिसने मुझे काम दिया, कमाई का अवसर दिया। मैं असित मोदी की बहुत इज्जत करती हूं। वहीं शो से जुड़े अन्य लोगों के लिए भी मेरे मन में रिस्पेक्ट है। मैंने उनसे कहा- सर अब बहुत हो गया। 

69

हालांकि, इससे पहले खबर आई थी कि नेहा मेहता के शो छोड़ने की सबसे बड़ी वजह करियर है। नेहा ने ये फैसला अपने करियर में बेहतर मौके पाने के लिए किया है क्योंकि जब से शो शुरू हुआ है, तब से अब तक नेहा एक ही किरदार में बंध कर रह गई हैं।

79

नेहा मेहता से पहले शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दया भाभी शो छोड़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के चलते तीन साल पहले मेटरनिटी लीव ली थी लेकिन अब तब उनकी वापसी नहीं हो पाई है। कई बार उनकी वापसी की अटकलें भी लगाई गईं, लेकिन अब तक कुछ तय नहीं हो पाया है।

89

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीवी पर फिर से वापसी हो गई है। लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बंद थी और नए एपिसोड नहीं आए थे। अब शो की वापसी हुई है लेकिन एक के बाद एक शो को छोड़ रहे एक्टर्स की वजह से मुसीबत खड़ी हो सकती है।

99

इसी साल 28 जुलाई को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 12 साल पूरे हुए हैं। अब तक इस शो के 3006 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। 2008 में शुरू हुए इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी हैं। अंजलि भाभी का किरदार अब सुनैना फौजदार निभा रही हैं।

Recommended Stories