कुछ सोशल मीडिया यूजर्स फोटो में मुनमुन के साथ नज़र आ रहे दिवंगत अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रेक्टर को याद कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "दिनयार कॉन्ट्रेक्टर सर महान एक्टर।" एक यूजर ने लिखा है, "यह आदमी मेरा बचपन से फेवरेट रहा है। क्यूटी पाई कॉन्ट्रेक्टर। मैंने उन्हें शाकालाका बूम बूम, डॉन (डिटेक्टिव ओमकार नाथ), सोनपरी, करिश्मा का करिश्मा, अक्कड़ बक्कड़ बॉम्बे बो, शरारत, खिचड़ी जैसे शोज में देखा है।"