बिना मेकअप इस हालत में दिखी Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma की दयाबेन, पहचानना भी हुआ मुश्किल

Published : Nov 09, 2021, 03:48 PM IST

मुंबई. टीवी को मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) घर-घर में लोगों की पसंद बना हुआ है। हालांकि, लंबे समय तक इस शो में काम करने वाले कलाकार सीरियल को छोड़कर जा चुके है। शो का सबसे पॉपुलर किरदार दयाबेन आज भी लोगों के दिलों में बसा है। लेकिन इस किरदार को निभाने वाली दिशा वकाणी (Disha Vakani) सालों से शो से गायब है। शादी और बेटी होने के बाद से दिशा इस शो में नजर नहीं रही है। मेकर्स उन्हें कई बार वापस लाने की कोशिश कर चुके हैं और अभी भी कर रहे हैं। इसी बीच दिशा की कुछ ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें  उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। सामने आई फोटो में वे बिना मेकअप और बिखरे बालों में नजर आ रही है। उनके चेहरे का रंग भी बदला-बदला नजर आ रहा है। उन्हें इस हाल में देखकर पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। नीचे पढ़ें दिशा वकाणी से जुड़ी से कुछ अनसुनी बातें...  

PREV
18
बिना मेकअप इस हालत में दिखी Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma की दयाबेन, पहचानना भी हुआ मुश्किल

वायरल हो रही दिशा वकाणी की फोटो देखकर फैन्स उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक ने पूछा- आप शो में कब लौट रही है। एक ने लिखा- मैम बताओ आप कब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौट रही है। एक अन्य ने इमोशनल होकर लिखा- आपकी बहुत याद आ रही है। एक ने ताना मारते हुए लिखा- पति ने ही इसका करियर बर्बाद कर दिया। 

28

आपको बता दें कि दयाबेन को शो में देखने के लिए लंबे समय से फैन्स इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी कई बार उन्हें अप्रोच कर चुके हैं, लेकिन उनकी हर बार कोशिश बेकार ही गई। शुरुआती दौर में जरूर लग रहा था कि वे शो में लौट आएंगी, लेकिन फिर उन्होंने कुछ ऐसी शर्तें रखी कि मेकर्स को उससे समझौता करना मुश्किल लगा। हालांकि, फिर भी उन्होंने कोशिश नहीं छोड़ी।

38

बता दें कि दिशा का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था, लेकिन वे भावनगर में पली-बढ़ी हैं। वे तब से एक्टिंग से जुड़ी हैं, जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से ड्रामेटिक आर्ट्स में ग्रैजुएशन किया है।

48

कम ही लोग जानते हैं कि दया भाभी के नाम से फेमस दिशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत किसी टीवी शो से नहीं बल्कि फिल्मों से की थी। जानकर हैरानी होगी वो पहली बार 1997 में B-ग्रेड फिल्म कमसिन: द अनटच्ड में नजर आई थीं।

58

इसके बाद दिशा वाकाणी ने फूल और आग (1999), देवदास(2002), मंगल पांडे: द राइजिंग(2005), जोधा अकबर(2008), C-कंपनी (2008) और लव स्टोरी 2050 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। 

68

अगर दिशा के टीवी करियर की करें तो वो पहली बार 2004 में खिचड़ी में दिखीं थीं हालांकि फेम उन्हें 2008 से शुरु हुए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिला। तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले वे गुजरात के कई पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इन सीरियल्स में देराणी-जेठानी, चाल चंदू परणी जोइए, लाली-लीला, अषाढ़ का एक दिन, बा रिटायर, खरां छो तमे, अलग छतां लगोलग और सो दाहडा सासू शामिल हैं।

78

दिशा के पिता भीम वाकाणी भी जवानी के दिनों से एक्टिंग में सक्रिय हैं। वे अब तक कई गुजराती सीरियल व फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब वे अहमदाबाद में ‘वाकाणी थिएटर्स’ के बैनर तले गुजराती नाटकों का निर्माण कर रहे हैं। भीम वाकाणी द्वारा तैयार किए गए कई सीरियल्स में दिशा के भाई मयूर व बड़ी बहन खुशाली काम कर चुके हैं।

88

दिशा वकाणी की शादी नवंबर, 2015 में हुई। उन्होंने मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर परीहा के साथ सात फेरे लिए। 2017 में उन्होंने एक बेटी को भी जन्म दिया। शादी के बाद से ही दिशा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर नहीं आ रही है। वह फिलहाल फैमिली के साथ वक्त बिता रही है।

 

ये भी पढ़ें -

क्या Katrina Kaif ने Vicky Kaushal को शादी के लिए किया जबरदस्ती मजबूर, क्यों दिसंबर में लेना चाहती है फेरे

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: इस महल में पूरी होगी शादी की रस्में, 6 दिन चलेंगे वेडिंग फंक्शन

Poonam Pandey Controversies : बाथरूम वीडियो लीक करने से न्यूड होने तक, ये हैं पूनम से जुड़े 8 विवाद

Katrina Kaif ने Akshay Kumar संग रिश्ते को लेकर कह दी ऐसी बात कि चौंक गया एक्टर, इशारों में कैट को दी ये नसीहत

Neelam Birthday: इस हीरोइन को देखते ही होश खो बैठे थे Govinda, शादी करने उठाया था चौंकाने वाला कदम

Rajkummar Rao Patralekha Wedding: महज एक दिन बाद दूल्हा बनेगा एक्टर, ट्रेडिशनल स्टाइल में होगी शादी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories