रुचा गुजराती (Rucha Gujarati)
रुचा गुजराती ने अक्टूबर, 2010 में मुंबई के बिजनेसमैन मितुल सांघवी से शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी महज 3 साल ही चल सकी। साल 2013 में उनका तलाक हो गया था। रुचा ने ससुरालवालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, रुचा ने मितुल पर यह आरोप भी लगाया था कि मेरे पति ने मुझसे कहा था कि हनीमून पर खर्च हुए पैसे का आधा तुम्हें देना पड़ेगा क्योंकि खर्चा दोनों पर हुआ है। बाद में रुचा ने 2016 में ब्वॉयफ्रेंड विशाल जायसवाल से शादी कर ली।