मां बनना चाहती है कपिल की कम्मो बुआ लेकिन ये है बड़ी समस्या, भारती ने शेयर की दिल की बात

Published : May 29, 2020, 12:59 PM IST

मुंबई. कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। वहीं, इसमें काम करने वाले सभी कलाकार भी कमाल के हैं। वो अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाते दिखाई देते हैं। ऐसे में इसी शो में कपिल की कम्मो बुआ का रोल प्ले करने वाली भारती सिंह ने खुद की पर्सनल ला्इफ को लेकर दिल की बात शेयर की है। कॉमेडियन कहती हैं कि वो मां बनना चाहती हैं, लेकिन एक बड़ी समस्या है।

PREV
15
मां बनना चाहती है कपिल की कम्मो बुआ लेकिन ये है बड़ी समस्या, भारती ने शेयर की दिल की बात

भारती सिंह कहती हैं कि वो और उनके पति हर्ष बच्चे की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस ने उनकी तैयारियों को झटका दिया है। ऐसे समय में दुनिया इस महामारी से प्रभावित है। लोग डरे हुए हैं और यह जोड़ी इस माहौल में भी खुद को और दूसरों को हंसाने की कोशिश में है। 

25

भारती ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो जल्दी मां बनना चाहती हैं, बल्कि वो और उनके पति ने तो प्लानिंग भी शुरू कर दी थी।
 

35

मजाकिया अंदाज में भारती सिंह कहती हैं कि सोचा तो था कि 2020 में 20-20 खेल लूं, लेकिन इस कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण सपना सपना ही रह गया। भारती ने कहा कि वो रिस्क नहीं लेना चाहतीं। वह चाहती हैं कि बेहतर माहौल में वो मां बनें।

45

भारती कहती हैं कि वो अब ऐसे माहौल में तो बिल्कुल भी मां नहीं बनना चाहती हैं। जब चारों तरफ तनाव है वो मां नहीं बनना चाहती। इस समय गर्भवती महिला का अस्पताल में बार-बार चेकअप के लिए जाना भी रिस्की है। इसलिए, अब अगले साल तक उन्होंने इस प्लान को टाल दिया है।
 

55

बता दें कि दिसंबर 2017 में भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। उसके बाद से यह जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। सबसे अहम बात यह कि दोनों एक दूसरे को समझते हैं और पूरा सम्मान देते हैं।

Recommended Stories