PHOTOS: ATM, 10 स्टार ढाबा और होटल चिल पैलेस, पहले से कहीं लग्जरी और आलीशान है कपिल के शो का New सेट

Published : Aug 11, 2021, 01:25 PM IST

मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही अपने पॉपुलर शो (The Kapil Sharma)से कमबैक करने वाले हैं। इस बार यह शो नए रूप में दर्शकों के सामने आएगा। कपिल शर्मा के शो से जुड़ी कुछ फोटोज हाल ही में सामने आई हैं, जिनमें सेट पर बदलाव साफ नजर आ रहा है। बता दें कि कपिल ने खुद सेट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। नए सेट की फोटोज देखकर लग रहा है कि इस बार का शो एक नए कलेवर में नजर आएगा। 

PREV
18
PHOTOS: ATM, 10 स्टार ढाबा और होटल चिल पैलेस, पहले से कहीं लग्जरी और आलीशान है कपिल के शो का New सेट

सेट की फोटो देख लोगों ने की तारीफ : 
कपिल शर्मा शो के नए सेट की तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई इसे ब्यूटीफुल बता रहा है तो किसी ने इसे फैब्युलस कहते हुए तारीफ की। कुछ लोगों ने कपिल की तारीफ करते हुए लिखा- बधाई हो, वैलकम बैक कपिल जी। 

28

क्या-क्या होगी खासियत :
कपिल के शो में सेट पर ही इस बार एटीएम मशीन के अलावा एक शानदार होटल नजर आ रहा है, जिसका नाम 'चिल पैलेस' है। इसके अलावा 10 स्टार ढाबा भी दिख रहा है। अमूमन 5 स्टार होटल होते हैं, लेकिन यहां थीम को मजेदार बनाने के लिए इस तरह का नाम दिया गया है। 

38

लाइटिंग और सोफा भी बदले : 
इसके अलावा शो पर भव्य लाइटिंग के साथ ही शानदार सोफा भी दिख रहा है। जिसका कलर बदला हुआ है। बता दें कि इससे पहले शो पर सपना का ब्यूटी पार्लर, चंदू चायवाले का ढाबा और मशहूर गुलाटी का 50-50 अस्पताल होता था। 
 

48

राइट हैंड साइड में दिखा होटल चिल पैलेस : 
शो में आने वाले मेहमानों के राइट हैंड साइड में होटल चिल पैलेस को भव्य लुक दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि शो का कोई न कोई कलाकार इसका मालिक बनेगा। जिस तरह सपना का ब्यूटी पार्लर या चंदू चायवाले का ढाबा होता था। 

58

लेफ्ट हैंड साइड में नजर आया 10 स्टार ढाबा : 
इसके अलावा शो में आने वाले गेस्ट के लेफ्ट हैंड साइड में एक 10 स्टार ढाबा भी नजर आ रहा है। उम्मीद है कि इस ढाबे का मालिक कोई और नहीं, बल्कि चंदू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर ही होंगे। 

68

चिल पैलेस के बगल में ही दिखी अर्चना पूरन सिंह की सीट : 
होटल चिल पैलेसे के थोड़ा बाईं ओर जाने पर शो की जज यानी अर्चना पूरन सिंह की सीट भी नजर आ रही है। इसका कलर और कुशन भी बदला-बदला दिख रहा है। कोरोना के चलते शो में दर्शक होंगे या फिर डमी, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। 

78

नए सीजन के पहले मेहमान होंगे अक्षय कुमार : 
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में पहले मेहमान अक्षय कुमार होंगे। अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' के प्रमोशन के लिए शो पर पहुंचे हैं। यह शो कब से शुरू होगा, जल्द ही इसका ऐलान भी हो जाएगा। वहीं इसके बाद धर्मेन्द्र और शत्रुघ्न सिन्हा नजर आ सकते हैं। 

88

सेट से सामने आ चुकीं अक्षय की फोटोज : 
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा ने शो के सेट से अपनी और अक्षय कुमार की फोटो शेयर की थीं। इसमें अक्षय कुमार कपिल के पैर छूते नजर आए थे। वहीं एक अन्य फोटो में अक्षय कुमार सोफे पर बैठकर केले खाते दिख रहे हैं और कृष्णा के साथ किकू शारदा उन्हें देख रहे हैं।

Recommended Stories