'अली बाबा' की एक्ट्रेस ने मौत से 15 मि. पहले की थी इस शख्स से बात, शीजान खान नहीं तो फिर कौन है ये मिस्ट्रीमैन

Published : Jan 09, 2023, 06:56 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो तुनिशा ने मौत से ठीक 15 मिनट पहले अली नाम के लड़के से बात की थी। दावा यह तक किया जा रहा है कि अंतिम वक्त में वे अपने एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) के संपर्क में नहीं थीं, बल्कि अली नाम के लड़के के टच में थीं। दूसरी ओर शीजान ने अदालत में बयान दिया है कि उन्हें मुस्लिम होने की वजह से इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें अरेस्ट नहीं किया जाता। क्योंकि इसकी कोई जरूरत ही नहीं थी। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए कोर्ट की सुनवाई में क्या कुछ खुलासे हुए...

PREV
17
'अली बाबा' की एक्ट्रेस ने मौत से 15 मि. पहले की थी इस शख्स से बात, शीजान खान नहीं तो फिर कौन है ये मिस्ट्रीमैन

एक न्यूज वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मौत से 15 दिन पहले तुनिशा शर्मा का शीजान खान से ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद 20 साल की एक्ट्रेस डेटिंग ऐप टिंडर से जुड़ चुकी थी। बताया जा रहा है कि यहीं उनकी बात अली से हुई। 21 से 23 दिसंबर के बीच तुनिषा और अली की बात हुई थी। 23 दिसंबर को तुनिशा ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी मां से भी अली की बात कराई थी। इसके लिए अली के फोन का ही इस्तेमाल किया था। 24 दिसंबर को भी अपनी मौत से 15 मिनट पहले तुनिशा ने अली से बात की थी। रिपोर्ट के मुताबिक़, यह दावा शीजान खान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने 9 जनवरी को कोर्ट में हुई अभिनेता की पेशी के दौरान किया है।

27

शैलेन्द्र मिश्रा ने यह भी कहा कि तुनिशा ने अपनी समस्या के बारे में अपने को-एक्टर पार्थ को बताया था, जो उनके अच्छे दोस्त भी थे। उन्होंने पार्थ को एक रस्सी भी दिखाई थी, जो कहीं ना कहीं यह इशारा करती है कि उनके मन में ख़ुदकुशी का ख्याल था। शीजान ने इस बात की भनक लगते हुए तुनिशा की फैमिली को इन्फॉर्म किया था। उन्होंने तुनिशा की मां से कहा था कि वे उनका ख्याल रखें। शीजान के वकील ने यह दावा भी किया कि तुनिशा कुछ ऐसी दवाइयां भी ले रही थीं, जो घातक थीं। उनके मुताबिक़, बिना डॉक्टर की सलाह के ये दवाइयां नहीं लेनी चाहिए। 

 

37

शीजान के वकील ने यह दलील भी दी थी कि उनके क्लाइंट ने कभी तुनिशा पर उर्दू सीखने का दबाव नहीं बनाया और ना ही कभी उन्हें हिजाब पहनने के लिए फोर्स किया। उनके मुताबिक़, खुद शीजान को भी उर्दू नहीं आती है। वे डायरेक्टर की मांग के हिसाब से अपने डायलॉग्स याद करते हैं। यहां तक की उनकी बहनें भी उर्दू नहीं जानती हैं। शीजान के वकील के मुताबिक़, तुनिशा की हिजाब वाली तस्वीर शो की एक सीक्वेंस के दौरान की थी। 

47

शीजान के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट को धर्म के आधार पर अरेस्ट किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि लव जिहाद का एंगल जबर्दस्ती बनाया गया है। उनके क्लाइंट को गिरफ्तार करने की जरूरत ही नहीं थी। अगर वे मुस्लिम ना होते तो उनके साथ यह सब नहीं हो रहा होता। शीजन के वकील के मुताबिक़, उनके क्लाइंट को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया गया है। 

57

तुनिशा के वकील वरुण शर्मा ने शैलेन्द्र मिश्रा के खुलासों पर रिएक्शन दिया है। उनके मुताबिक़, उन्होंने बचाव में कुछ कागजात जमा कराए हैं और जवाब देने के लिए कोर्ट से 11 जनवरी तक का वक्त मांगा है। 

67

इस बीच तुनिशा की मां वनिता ने संदेह जताया है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। उन्होंने यह दावा भी किया है कि शीजान खान ने तुनिशा को ड्रग्स के लुए फोर्स किया था। उनकी बेटी उनके साथ रहते हुए सिगरेट पीने लगी थी। उन्होंने दावा किया है कि शीजान जान बूझकर तुनिशा को दूर के अस्पताल ले गए थे, जबकि सेट से 5 मिनट के रास्ते पर कई अस्पताल मौजूद थे।

77

24 दिसंबर को तुनिशा शर्मा ने 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर ख़ुदकुशी कर ली थी। इसके बाद उनकी मां ने उनके एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान पर उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने 28 साल के शीजान को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। तब से वे लगातार जेल में बंद हैं।

और पढ़ें...

सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप झेल रहे साजिद खान से मिल रो पड़ीं उनकी बहन, बोलीं- मम्मी को तुम पर गर्व है

'KGF' फ्रेंचाइजी से हो सकती है रॉकस्टार यश की छुट्टी, प्रोड्यूसर ने फिल्म को लेकर कही यह बड़ी बात

तहलका मचाने आ रही बड़े बजट की यह साउथ फिल्म, 3 इंडस्ट्री के तीन सुपरस्टार देंगे एक्शन का ट्रिपल डोज

10 साल बाद पर्दे पर फिर लौटेगी अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ की जोड़ी, जानिए किस फिल्म में आएंगे नजर?

10 साल लगातार खान सुपरस्टार ने दी सबसे कमाऊ फिल्म, अब ऐसा हाल कि टॉप में आने को भी तरसे

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories