क्या 'शीज़ान ने तुनिशा को इस्लाम कुबूल करने का बनाया था दवाब
तुनिषा की एक्ट्रेस मां वनिता शर्मा ने बेटी और आरोपी के रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं । एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, उन्होंने आरोप लगाया कि तुनिशा ने एक बार शीजान का फोन चेक किया था। इसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि वह उसे चीट कर रहा था ।