Tunisha Sharma Suicide : जेल में मनेगा शीजान खान का New Year, अब इतने दिन के लिए बढ़ी कस्टडी

Published : Dec 31, 2022, 03:15 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tunisha Sharma Suicide Case : टीवी एक्टर तुनिषा शर्मा की खुदकुशी मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। इस केस में तुनिषा की मां वनिता शर्मा की शिकायत पर अली बाबा के को-एक्टर  शीज़ान खान ( Sheezan Khan ) को आत्महत्या के उकसाने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं कोर्ट ने शीजान मोहम्मद खान की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इसका सीधा मतलब है कि शीज़ान का नया साल अब जेल में ही बीतेगा । देखें अब तक की केस डिटेल... 

PREV
17
Tunisha Sharma Suicide : जेल में मनेगा शीजान खान का New Year, अब इतने दिन के लिए बढ़ी कस्टडी

टीवी सीरीयल अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में शीज़ान खान की को- एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सेट पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीज़ान खान को वालिव पुलिस ( Valiv Police ) ने 26 दिसंबर को पालघर जिले से गिरफ्तार किया था ।

27

शीजान खान की हिरासत बढ़ाई गई
29 दिसंबर को एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शीज़ान खान की पुलिस हिरासत एक दिन के लिए बढ़ाए जाने के बाद, अब एक्टर की न्यायिक हिरासत अब 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। वहीं शीज़ान के वकील जमानत के लिए एप्लीकेशन  नहीं लगाएंगे। 

37

पुलिस ने कोर्ट  को बताया  है कि शीज़ान की जांच के दौरान सपोर्ट नहीं कर रहा है।  पुलिस ने अदालत से कहा कि एक्टर अपने गूगल का पासवर्ड और मेल आईडी नहीं बता रहा है। 

47

पुलिस ने अदालत को ये भी बताया है कि शीजान पासवर्ड भूल जाने की बात कह रहा है, इसकी पूरी आशंका है कि वो झूठ बोल रहा है ।

57

वहीं शीज़ान के वकील ने कहा कि एक्टर का सेल फोन पुलिस के पास है, पासवर्ड किसी भी एक्सपर्ट के द्वारा क्रैक किया जा सकता है।
 

67

क्या 'शीज़ान ने तुनिशा को इस्लाम कुबूल करने का बनाया था दवाब
 तुनिषा की एक्ट्रेस मां वनिता शर्मा ने बेटी और आरोपी के रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं । एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, उन्होंने आरोप लगाया कि तुनिशा ने एक बार शीजान का फोन चेक किया था। इसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि वह उसे चीट कर रहा था ।

Recommended Stories