पति ने किया पत्नी के बेबी बंप पर Kiss तो देखने लायक था 'देवों के देव..' की पार्वती का चेहरा, किया ऐसे रिएक्ट

मुंबई. टीवी शो देवों के देव.. महादेव (devo ke dev mahadev) में पार्वती का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी (puja banerjee) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। जल्दी ही वे अपने बच्चे को जन्म देंगी। हाल ही में पूजा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया। पति कुणाल वर्मा (kunal verma) इस दौरान बेबी बंप पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक फोटो में दोनों एक साथ वर्कआउट भी करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले पूजा ने बेबी शावर की भी कुछ फोटोज पोस्ट कीं थी, जिसमें उन्हें पहले और अब की फोटो में सेम ड्रेस पहने देखा जा सकता है। एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा- जिंदगी रोज बदल रही है। हम दोनों ही उस दिन का इंजतार कर रहे हैं जब बेबी आएगा। मैं मानसिक रूप से इस खूबसूरत जर्नी को तय करने के लिए तैयार हूं, मैं मां बनने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 12:37 PM / Updated: Sep 30 2020, 09:52 AM IST
19
पति ने किया पत्नी के बेबी बंप पर Kiss तो देखने लायक था 'देवों के देव..' की पार्वती का चेहरा, किया ऐसे रिएक्ट

कोरोना को देखते हुए दोनों ही ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिता रहे हैं। दोनों ही घर में वर्कआउट साथ में कर रहे हैं। बता दें कि पूजा और कुणाल ने मार्च के महीने में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसकी जानकारी पूजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी। इसके बाद 15 अप्रैल को दोनों पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाया। 

29

पहले बच्चे को लेकर एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए पूजा ने कहा था- कुणाल और मैं अब इस रिश्ते को एक खूबसूरत फेज में ले जाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। मैं बेहद खुश हूं और अपना पर्सनल टाइम एन्जॉय कर रही हूं। यहां तक कि अप्रैल से अब तक मैं अपने घर से बाहर नहीं निकली हूं।

39

पूजा ने अपनी पारंपरिक शादी को लेकर कहा, 'शादी को लेकर हमने कई सपने संजोए थे और काफी कुछ पहले से ही प्लान कर रखा था। लेकिन इस कोरोना ने सबकुछ बिगाड़ दिया।
 

49

पूजा ने आगे कहा था कि अब जबकि हमारा बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा तो मैं ट्रेडिशनलत तरीके से शादी करके कुणाल के साथ फेरे लेना चाहती हूं।

59

पूजा और कुणाल पहली बार टीवी सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' के सेट पर मिले थे। पूजा और कुणाल ने एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया और बीच में दोनों अलग भी हो गए थे। 

69

फिर दोनों को जल्द ही इस बात का अहसास हुआ कि दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे और इस वजह के चलते जल्द ही दोनों ने पैचअप भी कर लिया।

79

2017 में काफी धूमधाम के साथ दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी और इस दौरान टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां दोनों को बधाई देने पहुंची थी।

89

पॉपुलर शो 'देवों के देव...महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने 2008 में टीवी शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें पहचान इसी साल शुरू हुए एक और सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से मिली।

99

बात फिल्मों की करें तो उन्होंने हिंदी में 'राजधानी एक्सप्रेस' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के साथ-साथ तेलुगु, बंगाली और नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। 2019 में आई फिल्म 3 देव में उनका एक आइटम नंबर भी था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos