मुंबई. टीवी शो देवों के देव.. महादेव (devo ke dev mahadev) में पार्वती का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी (puja banerjee) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। जल्दी ही वे अपने बच्चे को जन्म देंगी। हाल ही में पूजा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया। पति कुणाल वर्मा (kunal verma) इस दौरान बेबी बंप पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक फोटो में दोनों एक साथ वर्कआउट भी करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले पूजा ने बेबी शावर की भी कुछ फोटोज पोस्ट कीं थी, जिसमें उन्हें पहले और अब की फोटो में सेम ड्रेस पहने देखा जा सकता है। एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा- जिंदगी रोज बदल रही है। हम दोनों ही उस दिन का इंजतार कर रहे हैं जब बेबी आएगा। मैं मानसिक रूप से इस खूबसूरत जर्नी को तय करने के लिए तैयार हूं, मैं मां बनने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।