भाभी, मायका, एक लड़की अनजानी सी जैसे कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी कांची कॉल अब एक्टिंग की दुनिया से दूर परिवार और बच्चों के साथ वक्त गुजार रही है। कांची ने 2011 में एक्टर शब्बीर अहलूवालिया से शादी कर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया। कहा जाता है कि उन्होंने परिवार को संभालने के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कहा था।