मुंबई. बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) के लिए अब लोग कहने लगे हैं कि वो जो कर ले सो कम है। उर्फी आए दिन खुद की नुमाइश करती फिरती है। पिछले कुछ महीनों से उन्हें ऐसे-ऐसे कपड़ों में देखा, जिसकी वजह से उन्हें कई भद्दे कमेंट्स तक सुनने को मिले। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, वे इस वीडियो में कैमरे में सामने अपनी पैंट का बटन लगाती नजर आ रही है। वीडियो में वे सिर्फ पैंट का बटन ही नहीं लगा रही बल्कि अपने कपड़े भी ठीक करती दिख रही है। और इसी वजह से उन्होंने जमकर ट्रोल किया जा रहा है। नीचे पढ़ें उर्फी जावेद की हरकत देख लोगों ने किस तरह के कमेंट्स किए...
वैसे, आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब उर्फी जावेद अपने कपड़ों और हरकतों की वजह से लाइमलाइट में आई है। इससे पहले भी वे कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी है।
28
एक ने उर्फी जावेद की हरकतों को देख लिखा- कोई कसर मत छोड़ देना तुम। एक अन्य ने लिखा- आखिर ये सब करके क्या दिखाना चाहती हो। वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट्स करते हुए लिखा- ये क्या बेहूदगी है। एक ने लिखा- आखिर क्या दिखाना चाहती हो।
38
इसी तरह अन्य ने कमेंट्स करते हुए उर्फी जावेद को खरीखोटी सुनाई। एक ने लिखा- आखिर चाहती क्या हो। एक ने कमेंट किया- क्या बेहूदगी मचा रखी है। एक बोला- इसके पास कोई काम नहीं है। वहीं, आपको बता दें कि कईयों ने उर्फी की तारीफ भी की। कुछ ने दिल तो कुछ ने आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।
48
बता दें कि इससे पहले उर्फी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो रेड कलर के टॉप और जींस में दिखी थीं। एक फोटो में उर्फी कैमरे के सामने ही अपनी सरकती हुई पैंट को ऊपर चढ़ाते हुए नजर आई थीं।
58
उर्फी की ये तस्वीर देखकर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा था- पेट खींचकर फोटो खिंचाने की जरूरत नहीं है। आप जैसी हैं, वैसी ही ठीक हैं। वहीं एक और शख्स ने कहा था- आए दिन कपड़े बढ़ते जा रहे हैं आपके, ये ठीक बात नहीं है।
68
बता दें कि उर्फी हाल ही में एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई थीं। इस दौरान उर्फी ने ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट टॉप पहना हुआ था। उर्फी की ये ड्रेस देख एयरपोर्ट पर मौजूद लोग भी उन्हें घूर रहे थे। सोशल मीडिया पर उर्फी की तस्वीरें देखेने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
78
वैसे, उर्फी ने करियर की शुरुआत 2016 में सीरियल 'बड़े भैय्या की दुल्हनिया' से की थी। उर्फी के अलावा भी शो में कई ग्लैमरस कंटेस्टेंट आ रही हैं। उर्फी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तभी से वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं।
88
कभी वो एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करती दिखीं तो कभी अधखुली पैंट में नजर आईं। कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने मीडिया को पोज देते वक्त व्हाइट कलर का टॉप और ब्लू जींस पहनी थी। इस दौरान उर्फी ने जो टॉप पहना वो ट्रांसपेरेंट था।