वैशाली टक्कर की 2021 में डॉ. अभिनंदन सिंह से सगाई हुई, जो केन्या में एक सर्जन है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज शेयर कर लिखा- जो तुम्हारा है वह तुम्हें दुनिया के दूसरे छोर से भी ढूंढेगा। # इस अद्भुत शख्स के साथ रोका हो गया। डॉ. अभिनंदन सिंह उर्फ माई मिस्टर अफ्रीका। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी।