पापा के बेहद करीब थी वैशाली ठक्कर, सालभर पहले ही हुई थी इनसे सगाई, देखें पर्सनल लाइफ की PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlala Ha), ये वादा रहा (Yeh Vaada Raha) और ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) जैसी कई टीवी सीरिलयों में काम करने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) द्वारा उठाए गए आत्महत्या जैसे कदम से सभी शॉक्ड हैं। उनकी फैमिली अभी भी यकीन नहीं कर पा रही है उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो वैशाली ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड, जो उनके पड़ोस में ही रहता था, द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण ऐसा कदम उठाया और जान दे दी है। वैशाली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे अपने घरवालों की लाडली थी। वे अपने पापा एचबी ठक्कर के बेहद करीब थी। भाई नीरज और मां अनु भी वैशाली पर जान छिड़कते थे। नीचे पढ़ें वैशाली ठक्कर के परिवार से जुड़ी कुछ बातें और देखें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2022 3:55 AM IST
18
पापा के बेहद करीब थी वैशाली ठक्कर, सालभर पहले ही हुई थी इनसे सगाई, देखें पर्सनल लाइफ की PHOTOS

वैशाली ठक्कर का जन्म 15 जुलाई 1992 को इंदौर में हुआ था। वे अपने परिवार के काफी करीब थी। पिता की लाडली वैशाली से घर में रौनक बनी रहती थी।

28

बता दें कि वैशाली के पिता एचबी ठक्कर बिजनेसमैन है। वे अक्सर अपने पिता के साथ फोटोज शेयर करती रहती थी। एक बार उन्होंने पापा के साथ फोटोज शेयर कर लिखा था- मेरे जिंदगी में केवल एक ही चीज है जिस पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है, वो है आपकी बेटी होना। मैं ऐसे चलती हूं जैसे मैं दुनिया की मालिक हूं क्योंकि आप हमेशा मेरे पीछे खड़े हैं।

38

कहा जाता है कि वैशाली अपने पापा से हर बात शेयर करती थी। दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वैशाली के पापा ने भी अपनी बेटी की हर ख्वाहिश पूरी की थी।

48

वैशाली ठक्कर अपने भाई के भी करीब थी। इस रक्षा बंधन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कजिन भाई-बहनों के साथ वाली एक ग्रुप फोटो भी शेयर की थी। 

58

वैशाली टक्कर की 2021 में डॉ. अभिनंदन सिंह से सगाई हुई, जो केन्या में एक सर्जन है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज शेयर कर लिखा- जो तुम्हारा है वह तुम्हें दुनिया के दूसरे छोर से भी ढूंढेगा। # इस अद्भुत शख्स के साथ रोका हो गया। डॉ. अभिनंदन सिंह उर्फ ​​माई मिस्टर अफ्रीका। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी। 

68

कहा जा रहा है कि डॉ. अभिनंदन सिंह से सगाई उन्होंने कोविड 19 के चलते तोड़ दी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कोरोना महामारी की वजह से उन्होंने शादी कैंसिल कर दी है। उन्होंने कहा था- ऐसे माहौल में जश्न मनाने का मन नहीं जब लोगों की जान जा रही है।

78

बता दें कि जिस लड़के से वैशाली की शादी होने वाली थी वो डॉं अभिनंदन सिंह हुंदल है और केन्या में रहते हैं। वे एक डेंटल सर्जन हैं। कुछ साल पहले उन्होंने मिस्टर युगांडा का खिताब भी जीता था। दिलचस्प बात यह है कि दोनों की मुलाकात मैट्रीमोनियल साइट पर हुई थी।

88

बता दें कि उन्होंने कोरोना के दौरान इंदौर की स्टूडेंट हेल्पिंग हैंड्स के साथ जुड़कर कई लोगों खाना और मेडिकल हेल्प करने काम किया था। 
 

ये भी पढ़ें
बिंदास जिंदगी जीती थी आत्महत्या करने वाली वैशाली ठक्कर, PHOTOS में देखें एक्ट्रेस की लाइफस्टाइ

42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

FLOP अक्षय-अजय-आमिर से घबराए सलमान खान का बिग डिसीजन, BOX OFFICE पर इज्जत बचाने शाहरुख ने चली चाल

एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

FIT रहने सालों से 1 चीज नहीं खाई 74 साल की हेमा मालिनी ने, जानें चमकती स्किन-स्लिम फिगर का राज

BOX OFFICE DISASTER:9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10 लाख

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos