PHOTOS: 26 साल की हुईं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा, 1 एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी मोटी फीस

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नायरा का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी 26 साल की हो गई हैं। 18 मई, 1995 को पुणे में जन्मी शिवांगी की स्कूलिंग उनके होमटाउन देहरादून से हुई है। शिवांगी ने करियर की शुरुआत 2013 में टीवी सीरियल 'खेलती है जिंदगी आंख मिचौली' से की थी। हालांकि उन्हें पहचान पहचान टीवी सीरियल 'बेइंतहा' में निभाए गए 'आयत' के रोल से मिली थी। 'बेइंतहा' के बाद शिवांगी 'बेगूसराय' में भी दिखाई दीं। इस सीरियल में उन्होंने पूनम ठाकुर का रोल निभाया था। इसके बाद 2016 से ही वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा और अब सीरत के किरदार में नजर आ रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2021 8:25 AM IST
19
PHOTOS: 26 साल की हुईं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा, 1 एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी मोटी फीस

शिवांगी जोशी ने सोमवार रात को 12 बजे शो के सेट पर ही केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। शिवांगी का बर्थडे सेलिब्रेट करने अचानक कार्तिक यानी कि मोहसिन खान भी पहुंच गए और उन्होंने नायरा को सरप्राइज दिया। 

29

मोहसिन ने शिवांगी के चेहरे पर जमकर केक लगाया। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर शिवांगी जोशी अपने बाकी को-स्टार्स के साथ भी जश्न मनाती हुई नजर आईं। बता दें कि इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग गुजरात में चल रही है। 

39

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवांगी जोशी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम करने के बदले मोटी रकम मिलती है। वो एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा उन्हें मंहगी गाड़ियों में भी घूमने का शौक है। शिवांगी के पास लेटेस्ट मॉडल की जगुआर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

49

कार्तिक और नायरा टीवी की सबसे फेवरिट जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को टीवी पर काफी पसंद किया जाता है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नैतिक और अक्षरा की प्रेम कहानी से शुरू हुआ था। और अब सीरियल, उनकी बेटी नायरा की प्रेम कहानी से होते हुए सीरत और कार्तिक पर शिफ्ट हो चुका है।

59

हालांकि, नवंबर 2019 में खबरें आईं कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों ब्रेकअप कर चुके हैं। वहीं इस तरह की खबरों को तब और मजबूती मिल गई, जब मोहसिन खान ने प्रोडक्शन टीम से अपने लिए अलग से वैनिटी वैन की डिमांड कर दी। दरअसल, मोहिसन शिवांगी के साथ वैनिटी वैन शेयर नहीं करना चाहते थे।

69

मोहसिन ने शिवांगी के साथ अफेयर को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वो किसी लड़की को डेट करते तो वो उसे कभी भी नहीं छोड़ते, क्योंकि वो इस मामले में खुद को बेहद रोमांटिक मानते हैं। 
 

79

वहीं शिवांगी के साथ बिगड़ते रिश्ते को लेकर मोहसिन ने कहा था कि मुझे उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। हम दोनों को साथ काम करते हुए 4 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। मैं उसे एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस के तौर पर देखता हूं।

89

मोहसिन कहते हैं कि वो स्कूल टाइम से ही काफी शर्मीले हैं। जब से उन्होंने बतौर एक्टर अपना करियर शुरू किया है तब से उन्होंने अपने अंदर थोड़ा बदलाव देखा है। वो अपने दोस्तों और टीचरों से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, जो उन्हें अब भी शर्मीला ही जानते हैं।

99

बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा और कार्तिक का एक बेटा भी है, जिसका नाम कैरव गोयनका है। कैरव का रोल चाइल्ड आर्टिस्ट तन्मय ऋषि निभा रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos