Published : May 30, 2020, 12:19 PM ISTUpdated : May 30, 2020, 12:22 PM IST
उज्जैन. इस बार 31 मई, रविवार को महेश नवमी है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, इस दिन कुछ खास चीजें घर में लाकर मंदिर में स्थापित करने से महादेव की कृपा हम पर बनी रहती है और आपके बिगड़े काम भी बन सकते हैं। जानिए कौन-सी हैं वो खास चीजें-
1. एक मुखी रुद्राक्ष
शिवपुराण के अनुसार, 1 मुखी रुद्राक्ष साक्षात भगवान शिव का ही रूप है। इसे गले में धारण करने से मनुष्य की हर इच्छा पूरी हो सकती है। अगर इस रुद्राक्ष की पूजा करके धन स्थान यानी तिजोरी में ऱखा जाए तो धन से संबंधित परेशानियां दूर हो सकती हैं।
24
2. गर्भगौरी रुद्राक्ष
जिन लोगों को संतान नहीं है, वे यदि महेश नवमी पर गर्भगौरी रुद्राक्ष की स्थापना अपने पूजा स्थान पर कर, रोज उसकी पूजा करें तो उनकी ये इच्छा पूरी हो सकती है।
34
3. महामृत्युंजय यंत्र
जिस घर में महामृत्युंजय यंत्र की पूजा रोज होती है, वहां किसी तरह की परेशानियां नहीं होती। महेश नवमी पर अगर महामृत्युजंय यंत्र लाकर अपने पूजा स्थान पर स्थापित कर रोज उसकी पूजा की जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
44
4. पारद शिवलिंग
पारद शिवलिंग की पूजा घर में रोज की जाए तो सभी प्रकार के दोष जैसे- पितृ दोष, कालसर्प दोष, वास्तु दोष आदि अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं। महेश नवमी पर पारद शिवलिंग को घर के पूजा स्थान पर स्थापित करना चाहिए।