ये हैं जन्माष्टमी के 8 उपाय, 1 भी कर लेंगे तो खराब किस्मत भी चमक सकती है

उज्जैन. इस बार 12 अगस्त, बुधवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। जन्माष्टमी को मोहरात्रि भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन संसार को मोहित करने वाले भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीकृष्ण की कृपा हम पर बनी रहती है और कितनी भी खराब किस्मत क्यों न हो, वो भी साथ देने लगती है। ये हैं जन्माष्टमी के आसान उपाय...

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2020 2:50 AM IST
18
ये हैं जन्माष्टमी के 8 उपाय, 1 भी कर लेंगे तो खराब किस्मत भी चमक सकती है

उपाय-1
भगवान श्रीकृष्ण को साबूत पान चढ़ाएं। बाद में इस पर कुंकुम से श्रीं लिखकर अपनी तिजोरी में रख लें। इससे धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं।
 

28

उपाय-2
जन्माष्टमी पर 7 कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं। ये उपाय लगातार 5 एकादशी को करें। इस उपाय से आपके प्रमोशन के योग बन सकते हैं।
 

38

उपाय-3
जन्माष्टमी से शुरू कर 27 दिन तक लगातार नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में चढ़ाने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।
 

48

उपाय-4
जन्माष्टमी की सुबह किसी राधा-कृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें व पीले फूलों की माला अर्पण करें। इससे आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं।
 

58

उपाय-5
सुख-समृद्धि के लिए जन्माष्टमी पर पीले चंदन या केसर में गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका अथवा बिंदी लगाएं। ऐसा रोज करें।
 

68

उपाय-6
जन्माष्टमी पर दक्षिणावर्ती शंख में कच्चा दूध व केसर डालकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। इससे धन लाभ के योग बन सकते हैं।
 

78

उपाय-7
जन्माष्टमी की शाम को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता है।
 

88

उपाय-8
किसी कृष्ण मंदिर में अनाज (गेहूं, चावल) अर्पित करें और बाद में इसे गरीबों को दान कर दें। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos