उज्जैन. भगवान श्रीगणेश को प्रथम पूज्य, मंगलमूर्ति, दु:खहर्ता, मंगलकर्ता, गणनायक और न जाने कितने ही नामों से पुकारा जाता है। श्रीगणेश अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी तिथि पर श्रीगणेश का जन्म हुआ था। इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन अगर राशि अनुसार, कुछ खास उपाय किए जाएं तो भक्तों की हर इच्छा पूरी हो सकती है। आगे जानिए राशि अनुसार, इन उपायों के बारे में…