इस राशि का स्वामी सूर्य है। इस राशि के लोगों को गुरु पुष्य शुभ योग में सोना, गेंहू, कपड़ा, औषधि, रत्न, सौंदर्य सामग्री, इत्र, सेंट, शेयर एवं जमीन-जायदाद में निवेश से लाभ होता है। प्लास्टिक, केबल तार, इलेक्ट्रानिक्स, कागज, खाद्य पदार्थ, लकड़ी एवं उससे बने उपकरण भी इस राशि के लोग खरीद सकते हैं।